Trivendra Singh Rawat ने कोरोना को लेकर अजीब दिया बयान,सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

0
195
Trivendra Singh Rawat
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Trivendra Singh Rawat ने कहा कि कोरोना वायरस एक जीवित जीव है, जिसे जीने का अधिकार है.

नई दिल्ली:LHNN:Trivendra Singh Rawat उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया. इस बयान के बाद रावत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुए. दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस एक जीवित जीव है, जिसे जीने का अधिकार है.

Trivendra Singh Rawat उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “दार्शनिक नजरिये से देखा जाए तो, कोरोना वायरस (Coronavirus) भी एक जीवित जीव है.

बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है, लेकिन हम (मनुष्य) खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए वह (वायरस) लगातार खुद को बदल रहा है.

ये भी पढ़ें:Opposition parties ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, बदहाली पर सरकार पर हमलावर

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य को सुरक्षित रहने के लिए वायरस से आगे निकलने की जरूरत है.

रावत को अपनी इस प्रतिक्रिया के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा.


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पूरा देश कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ाई लड़ रहा है.

ट्विटर पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “इस वायरस जीव को सेंट्रल विस्टा में आश्रय दिया जाना चाहिए.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here