Tauktae बदल सकता है भीषण चक्रवाती तूफान में

2
288
Tauktae

Tauktae ( तौकते ) अरब सागर में उठ रहे चक्रवात से निपटने की तैयारी चल रही है. तूफान ‘तौकते’ को लेकर महाराष्ट्र-गुजरात से लेकर कर्नाटक-तमिलनाडु में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली:Tauktae ( तौकते ) को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चक्रवात बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लक्षद्वीप क्षेत्र में एक दबाव बन गया है, जो अगले 24 घंटों के दौरान एक चक्रवात में बदल जाएगा और गुजरात तट की ओर बढ़ जाएगा.

Tauktae ( तौकते ) नाम इस चक्रवात को म्यांमा ने दिया है. यह भारतीय तट पर इस साल पहला चक्रवाती तूफान होगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चेताया कि अरब सागर में दबाव 17 मई को ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है और एक दिन बाद गुजरात तट को पार कर सकता है.

Tauktae शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान और तेज हो सकता है और शनिवार की रात तक यह भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

16-19 मई के बीच चक्रवाती तूफान की गति 150-175 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ आगे बढ़ सकता है.

18 मई की सुबह तक यह गुजरात तट पर पहुंच सकता है. चक्रवात के मद्देनजर NDRF की टीमें रवाना कर दी गईं हैं.

अगले 12 घंटों में यह चक्रवाती तूफान तेज हो सकता है और बाद के 24 घंटों में यह और तेज हो सकता है.

उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ 18 मई की सुबह तक यह चक्रवात गुजरात तट के पास पहुंच सकता है.

इसके और सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने  अनुमान है. राज्य सरकार ने राहत शिविर खोलकर निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

तमिलनाडु में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

कर्नाटक में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. रविवार को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

दक्षिण कोंकण और गोवा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, छिटपुट स्थानों पर शनिवार को भारी बारिश और रविवार-सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.


गुजरात की बात करें तो अगले दो दिनों में भारी बारिश शुरू हो सकती है. मंगलवार को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है,

तो बुधवार को कच्छ और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

उधर, IMD की चेतावनी के बाद गहरे समुद्र में निकले मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह दी गई है.

इस बीच, तिरुवनंतपुरम में अरुविक्करा बांध के शटर गुरुवार रात भारी बाढ़ के कारण खोले गए, जिससे करमना और किल्ली नदियों में बाढ़ आ गई.

केरल में, एर्नाकुलम के तटीय गांव चेल्लानम में स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि उच्च ज्वार की लहरों के कारण समुद्र का पानी रिसने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.

यह भी पढ़ें:Oxygen Concentrator Bank दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ से निपटने के लिए 53 दलों को तैयार किया है.

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि इन 53 दलों में से 24 दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है जबकि शेष को तैयार रहने को कहा गया है.

एनडीआरएफ के एक दल में करीब 40 कर्मी होते हैं और उनके पास पेड़ और खंभे काटने के औजार, नौकाएं, मूलभूत दवाएं और अन्य राहत एवं बचाव सामान होता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here