Complete Lockdown in West Bengal:बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आने वाले 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.
कोलकाता:LHNN:Complete Lockdown in West Bengal कल यानी 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई तक लागू किया गया है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee )ने 5 मई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
इसी दिन उन्होंने बंगाल में 10 दिनों के लिए कई प्रतिबंध लगाने का एलान किया था.
Complete Lockdown in West Bengal बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
किराने और सब्जी की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुलेंगी.
जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे.
बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए है.
यह भी पढ़ें:Oxygen Concentrator Bank दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है.
हालांकि राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं.
इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संसथान बंद रहेंगे. मेट्रो और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है.
Complete Lockdown in West Bengal मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही ट्रैवल करने की आजादी रहेगी.
लॉकडाउन का ऐलान करते हुए मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Corona Vaccination सिलेब्स के पोस्ट पर भड़कीं ऐक्ट्रेस आशा नेगी कसा तंज
ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का न सिर्फ चालान किया जक़ेगा बल्कि महामारी एक्ट के तहत उन पर केस भी दर्ज किया जाएगा.
शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे.