Tauktae Cyclone update और ज्यादा खतरनाक शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा चक्रवात

आईएमडी ने एक बुलेटिन में बताया कि यह मंगलवार तड़के तक पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच राज्य के तट को पार सकता है.

0
140
Tauktae Cyclone update
चक्रवात ताउते तेज होकर गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है

चक्रवात ताउते ( Tauktae Cyclone update) केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘ताउते’ उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है.

नई दिल्ली: चक्रवात ताउते ( Tauktae Cyclone update ) तेज होकर काफी गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है और यह गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है.



Tauktae Cyclone update मौसम विभाग ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ अगले 24 घंटे में और तेज हो सकता है.

यह गुजरात के तट की ओर पहुंच सकता है. गुजरात के सूरत में तूफान ने शहर को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Tauktae बदल सकता है भीषण चक्रवाती तूफान में

आईएमडी ने एक बुलेटिन में बताया कि यह मंगलवार तड़के तक पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच राज्य के तट को पार सकता है.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश एवं 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

Tauktae Cyclone update

चक्रवाती तूफान ताउते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की बात

चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae update) मुंबई में तेज़ हवाएं चलने से कई पेड़ गिर गए. महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं.

मुंबई के अलावा उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

चक्रवात ताउते को लेकर महाराष्ट्र सरकार पिछले 3 दिनों से सतर्क: नवाब मलिक

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि चक्रवात को लेकर महाराष्ट्र सरकार पिछले 3 दिनों से सतर्क है. राज्य आपदा प्रबंधन 24 घंटे काम कर रहा है. सारे जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

चक्रवात की वजह से मुंबई में BKC के कोविड सेंटर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. 193 मरीजों को, जिनमें 73 मरीज ICU में थे, विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.

मुंबई में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी- BMC

BMC ने बताया कि IMD ने मुंबई में अगले कुछ घंटों तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें:Bharat Biotech ने कहा ब्रिटेन और भारत में मिले स्ट्रेन के खिलाफ कारगर Covaxin

मौसम विभाग ने कहा कि तेज हवाएं चलती रहेंगी और 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ेंगी.

Cyclone Tauktae update अहमदाबाद मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात ताउते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है.

शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा और रात को दीव से 20 किलोमीटर पूर्व होकर गुजरात तट पार करेगा.

हवा की रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.

गुजरात के राजकोट में सुबह 3 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मांपी गई.

महाराष्ट्र में ‘ताउते’ चक्रवात का कहर, कई जिलों से सामने आई भारी नुकसान की घटनाएं


‘ताउते’ चक्रवात के कहर के चलते महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, रविवार को सिंधुदुर्ग से नुकसान के 536 मामले, रत्नागिरी से 61 मामले और रायगढ़ और ठाणे जिलों से 2-2 मामले सामने आए हैं.

बताया जा रहा है कि इन जिलों में चक्रवात की वजह से कई घर और छत ढह गए हैं. इतना ही नहीं, कहीं-कहीं से पोल उखड़ने की घटनाओं की भी जानकारी मिली है.


चक्रवात ‘ताउते’ के प्रभाव से मुंबई में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. ये विजुअल गेटवे ऑफ इंडिया का है.

मौसम विभाग ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ अगले 24 घंटे में और तेज हो सकता है.

यह गुजरात के तट की ओर पहुंच सकता है. गुजरात के सूरत में तूफान ने शहर को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

NDRF के सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए C-130J और An-32 विमान हुए थे तैनात
भारतीय वायु सेना ने कोलकाता से अहमदाबाद तक 167 कर्मियों और एनडीआरएफ के 16.5 टन भार के परिवहन के लिए दो C-130J और एक An-32 विमान तैनात किए थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here