नई दिल्ली:LHNN: भीषण Cyclone Tauktae ताउते सोमवार रात में गुजरात के सौराष्ट्र तट से टकराया और इस दौरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली.
इससे पहले, चक्रवात के कारण मुंबई में भारी वर्षा हुई और गुजरात में दो लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा.
इधर गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
सेना के जवानों ने सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया
गुजरात के सोमनाथ जिले और केंद्र शासित प्रदेश दीव के बीच की सड़क पर जो पेड़ गिरने की वजह से रुक गई थी.
उसे सेना के जवानों ने वाहनों की आवाजाही के लिए साफ कर दिया है।
गुजरात: तेज हवाएं चलने से बिजली के खंभे, मोबाइल टावर गिरे
राज्य आपात अभियान केन्द्र (एसईओसी) के एक अधिकारी ने बताया कि भीषण बारिश और तेज हवाओं के कारण अलग-अलग स्थानों पर दीवारें गिरने से तीन लोगों की मौत हुई.
मृतकों में राजकोट, वलसाड और भावनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
तीनों जिले राज्य में चक्रवती तूफान से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से हैं.
गुजरात में कई तटीय इलाकों में बिजली नदारद रही.
वहीं, तेज हवाएं चलने के कारण कई पेड़, बिजली के खंभे और मोबाइल टावर भी गिर गए.
अहमदाबाद के पश्चिम में 50-60 किमी की ओर जाएगा ताउते
अहमदाबाद के एमईटी की प्रभारी निदेशक मनोरमा मोहांती ने जानकारी दी कि ताउते अब गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी से हटकर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में आ गया है.
ताउते अब अहमदाबाद के पश्चिम में 50-60 किमी की ओर जाएगा.
हवाओं की रफ्तार 45-55 किमी प्रति घंटा हो जाएगी.
उन्होंने आगे बताया कि भावनगर, सुरेंद्रनगर, अमरेली और राजकोट के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
उन्होंने कहा कि अब ताउते कमजोर हो रहा है और आगे भी कमजोर होगा.
As of now it’s severe cyclonic storm, it’ll convert into cyclonic storm in 1 hr. It’ll go 50-60 km west of Ahmedabad. Wind speed will be 45-55 km/hr gusting to 65 km/hr. Isolated heavy rain likely in Ahmedabad & some other dists: Manorama Mohanty, Incharge Director, MET,Ahmedabad pic.twitter.com/vYBBFCoSJv
— ANI (@ANI) May 18, 2021
मुंबई: पेड के गिरने से बाल-बाल बची महिला
मुंबई में चक्रवात Cyclone Tauktae ने काफी तबाही मचाई है.
मुंबई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला पेड़ के गिरने से बाल-बाल बची है.
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास टूटे पेड़
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं.
जो बयां करती हैं कि ताउते चक्रवात ने मुंबई में कैसी तबाही मचाई है.
Maharashtra | #CycloneTauktae hit Mumbai; latest visual from Gateway of India pic.twitter.com/S1Z2oGoWP7
— ANI (@ANI) May 18, 2021