Guideline for wedding ceremony कोविड प्रोटोकॉल के साथ शामिल हो सकेंगे सिर्फ 25 लोग

0
432
Guideline for wedding ceremony

Guideline for wedding ceremony ( शादी समारोह के लिए नई गाइसलाइन) उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की हैं.

कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करना होगा.कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

इसके अनुसार अब बंद या खुली जगहों पर शादी समारोहों में 25 से ज्यादा लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी.

Guideline for wedding ceremony  कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही नियमों का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी.

सरकार ने आदेश में कहा है कि समारोह में बैठक की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.

बैठक की व्यवस्था में भी कोरोना प्रोटोकॉल यानी सोशल डिसटेंसिंग का पालन होना बहुत जरूरी है.

शादी समारोह के लिए नई गाइसलाइन Guideline for wedding ceremony में समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का भी पूरा प्रबंध होना चाहिए,

जिसकी जिम्मेवारी भी आयोजकों की ही होगी.

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार होता नजर आ रहा है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 255 लोगों की मौत हो गई और.

8737 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना से 255 लोगों की मौत .

के साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,072 हो गई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में हुई हैं.

लखनऊ में 19, कानपुर नगर में 12, सहारनपुर में 11 और आगरा में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 8,737 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है.

इसी अवधि में 21,108 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 502 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं.

मेरठ में 453, सहारनपुर में 374, गौतम बुद्ध नगर में 345 और मुजफ्फरनगर में 337 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस वक्त एक लाख 36 हजार 342 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,79,581 सैंपलों की जांच की गई.

उत्तर प्रदेश में  अब तक 16,37,663 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

जिनमें से 14,83,249 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here