I drink Gauamutra इसलिए कोविड नहीं प्रज्ञा ठाकुर, एक्टर Prakash Raj ने दी प्रतिक्रिया

2
260
I drink Gauamutra
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर-अभिनेता प्रकाश राज

I drink Gauamutra बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर इस वीडियो में कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि, “देसी गाय का गौमूत्र अर्घ अगर हम लेते हैं तो उससे हमारा इन्फेक्शन दूर होता है.

नई दिल्ली: I drink Gauamutra प्रज्ञा ठाकुर वीडियो में कहती हैं, Prakash Raj लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज (दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर, कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं.


I drink Gauamutra प्रज्ञा ठाकुर,अभिनेता प्रकाश राज ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी. यह ट्वीट काफी वायरल हुआ.

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्टर का एक और ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर के एक वीडियो को शेयर किया है.

वीडियो को शेयर करते हुए प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा है, “हमारे देश का एक सांसद..कितने शर्म की बात है”.

यह भी पढ़ें : Narada Sting Operation चारों TMC नेताओं को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत

दरअसल, प्रकाश राज (Prakash Raj Video) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें प्रज्ञा ठाकुर कहती दिख रही हैं कि उन्हें कोविड इसलिए नहीं है, क्योंकि वे गौमूत्र पीती हैं.

I drink Gauamutra प्रज्ञा ठाकुर इस वीडियो में कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि, “देसी गाय का गौमूत्र अर्घ (drink Gauamutra) अगर हम लेते हैं तो उससे हमारा इन्फेक्शन दूर होता है.


मैं बहुत तकलीफ में हूं लेकिन रोज गौमूत्र लेती हूं और इसलिए मुझे अभी कोरोना के लिए कोई औषिधि लेनी नहीं पड़ रही है और न ही मैं कोरोनाग्रस्त हूं”.

सोशल मीडिया यूजर्स की  प्रतिक्रियाएं .

प्रकाश राज (Prakash Raj Shares Pragya Thakur Video) के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : Anti Covid Drug 2DG DRDO की नई दवा ऑक्सीजन पर निर्भरता करेगी कम

प्रकाश राज (Prakash Raj) के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “तो सरकार गौमूत्र सप्लाई करने की जगह वैक्सीन पर इतने पैसे खर्च क्यों कर रही है.

समझ नहीं आता कि मोदी ने वैक्सीन क्यों ली है, जबकि दिल्ली में ढेरों गाय हैं”.

एक अन्य यूजर ने लिखा है, “तो आप और क्या उम्मीद करते हैं सर. इसी तरह ये सफल हुए हैं.

ये लोग आपको गौमूत्र पीने की, गोबर से नहाने की और इस तरह की सैकड़ों चीजें करने की सलाह देते हैं, जो कि मेडिकल वर्ल्ड में बेतुकी हैं. हम बस इनके दिमाग के बेहतरी की कामना कर सकते हैं”.

यह भी पढ़ें : Bharat Biotech ने कहा ब्रिटेन और भारत में मिले स्ट्रेन के खिलाफ कारगर Covaxin

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here