wrestler Sushil Kumar

पहलवान सुशील कुमार को Sagar Murder Case में रोहिणी कोर्ट ने बड़ा झटका मिला है. कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है. सुशील कुमार पर  सागर राणा की हत्या का आरोप लगा है.

नई दिल्ली: सुशील कुमार (wrestler Sushil Kumar) के मामले में सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट में कहा कि घटना 5 मई की है. सुशील कुमार पर दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप लगा है.


दो लड़कों ने फायरिंग की है. हालांकि फायरिंग किसने की इसके बारे में पुलिस ने कुछ नहीं कहा.

पुलिस ने बताया कि एक स्कॉर्पियो मिली है. लेकिन कोई गवाह नहीं मिला.

Sagar Murder Case में नाम सामने आने के बाद से ही सुशील कुमार अंडरग्राउंड चल रहा है.

पुलिस तफ्तीश में सुशील की गैंगस्टर काला जठेड़ी व लारेंस विश्नोई से सांठगांठ सामने आई है. वह इन गैंगस्टर व उसके गुर्गों को शह देता था.

कोर्ट ने कहा कि अगर मामला इतना गंभीर नहीं है तो सुशील कुमार (wrestler Sushil Kumar) भाग क्यों रहे है. पुलिस जांच में सहयोग करें.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जहां तक सुशील के तमाम अवार्ड जीतने की बात कही गई है हमें उस पर गर्व है.

यह भी पढ़ें:फर्जी Toolkit ’ प्रचारित कर रही भाजपा, नड्डा और पात्रा के खिलाफ दर्ज कराएंगे मामला: Congress

हमने पासपोर्ट इसलिए रख लिया था क्योंकि हमें डर था कि कहीं वह देश से भाग न जाए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी इंजरी मौत के पहले की हैं.


वहीं सुशील के वकील ने कहा कि इंजरी गन से नहीं हुई, फायरिंग हवा में की गई.

मकसद हत्या का नहीं था इसलिए 302 आईपीसी नहीं लगनी चाहिए.

सुशील कुमार (wrestler Sushil Kumar) के वकील ने कहा कि वो अर्जुन अवार्डी है,

ओलिंपिक में भी कई मेडल जीत चुका है.

सुशील के वकील ने कहा कि कार से जो हथियार बरामद हुए हैं वो सुशील के नहीं हैं.

सुशील के वकील ने कहा कि, मेरी वजह से कोई चोट नहीं लगी है.

रोहिणी अदालत में सुनवाई के दौरान सुशील के हवाले से उनके वकील ने कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ेंAnti Covid Drug 2DG DRDO की नई दवा ऑक्सीजन पर निर्भरता करेगी कम

सुशील कुमार की ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और बुजुर्ग वकील आरएस जाखड़ ने दलील दी.

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि आखिर उसकी गिरफ्तारी क्यों जरूरी है. इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसके कई कारण हैं.


दिल्ली पुलिस ने कहा कि अदालत ने सुशील कुमार (wrestler Sushil Kumar) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

इसलिए कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हमें उसे गिरफ्तार करना होगा.

सुशील की पत्नी के पास एक फ्लैट था जहां दूसरे आरोपी (सोनू और एक और) रह रहे थे.

ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं जहां सुशील को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here