Singapore Corona Variant पर केजरीवाल के बयान पर कूटनीतिक विवाद

0
397
Singapore Corona Variant
सिंगापुर की आपत्ति पर विदेश मंत्री बोले-'CM केजरीवाल पूरे भारत की आवाज नहीं'

Singapore Corona Variant : सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स और दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणियों को खारिज किया था कि इसमें कतई कोई सच्चाई नहीं है.

नई दिल्ली: Singapore Corona Variant कोरोना संकट के बीच वायरस वेरिएंट पर उठी चिंताएं राजनीतिक और कूटनीतिक विवाद का सबब बन गईं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सिंगापुर में कथित तौर पर मिले Singapore  Corona Variant को बच्चों के लिए अधिक घातक बताते हुए अपनी चिंताएं जाहिर की.

वहीं सोशल मीडिया के सार्वजनिक मंच पर इस बाबत आए उनके बयान पर सिंगापुर सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

यहां तक कि भारत के उच्चायुक्त को तलब कर सिंगापुर सरकार ने अपनी नाराजगी भी जताई.

ये भी पढ़ें: Bharat Biotech ने कहा ब्रिटेन और भारत में मिले स्ट्रेन के खिलाफ कारगर Covaxin

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर,

जवाब देते हुए कहा कि राजनेताओं को तथ्यों पर बने रहना चाहिए. सिंगापुर का कोई वेरिएंट नहीं है.

केजरीवाल ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप,

बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है.

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील भी की थी कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं.

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट पर सफाई देते हुए सिंगापुर के विदेश मंत्री को कहा.

जिन्हें अधिक समझना चाहिए उनकी तरफ से आए गैर जिम्मेदाराना बयान दीर्घकालिक साझेदारी को नुकसान पहुंचाते हैं.


मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरे भारत की तरफ से नहीं बोलते.

सिंगापुर का अपने सैन्य विमानों को तैनात कर भारत के लिए मदद भेजना एक बेहतरीन साझेदारी को दिखाता है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम साथ हैं.

केजरीवाल की टिप्पणियों पर सिंगापुर सरकार ने भारत के उच्चायुक्त पी कुमारन को तलब कर सख्त एतराज दर्ज कराया.

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सिंगापुर सरकार ने अपनी,

आपत्ति दर्ज कराने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था.

भारतीय उच्चायुक्त ने सिंगापुर सरकार को स्पष्ट किया है कि कोरोना वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर टिप्पणी करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अधिकृत नहीं हैं.

इससे पहले सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बयान जारी कर इस बारे में आई,

भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स और मुख्यमंत्री केजरीवाल की टिप्पणियों को यह कहते हुए खारिज किया था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

Singapore Corona Variant सिंगापुर वेरिएंट जैसा कुछ भी नहीं है. जो स्ट्रेन हाल के हफ्तों के दौरान आए कई मामलों में सामने आया है वो B.1.617.2 है जो भारत में सबसे पहले उभरा.

पॉलिजेनेटिक टेस्टिंग के दौरान सामने आया कि सिंगापुर के कई क्लस्टर में यह B.1.617.2 पाया गया है.

इस पूरे मामले में भारत की झेंप और चिंता की एक वजह सिंगापुर से कोरोना संकट के दौरान मिल रही मदद को लेकर भी है.

ये भी पढ़ें:Tauktae Cyclone Update: प्रधानमंत्री मोदी ने किया गुजरात के लिए 1000 करोड़ के पैकेज का ऐलान

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक ऐसे में जबकि सिंगापुर भारत की मदद कर रहा हो,

इस तरह के बयान सहयोग की संभावनाओं के लिए परेशानी पैदा करते हैं.

यह भारत की उस नीति के भी खिलाफ हैं कि किसी वायरस वेरिएंट का नाम देश से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी स्पष्ट किया था जब कुछ लोगों ने B.1.617 को भारतीय वेरिएंट प्रचारित करना शुरु कर दिया था.


सिंगापुर उन देशों में शामिल है जिन्होंने कोविड से निपटने में भारत की मदद की.

सिंगापुर ने भारत की सहायता के लिए 8264 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, 51 हजार ऑक्सीमीटिर, 63 बाइपैप/ वैंटिलेटर और 10 हजार से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कई साजो सामान मुहैया कराया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here