कोरोना वैक्सीन की कमी (lack of vaccine) को लेकर गडकरी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि केमिकल और फर्टिलाइजर्स मंत्रालय पहले ही इस दिशा में आगे बढ़ चुका है.
नई दिल्ली: lack of vaccine (कोरोना वैक्सीन की कमी) को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सुझाव पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने तंज कसा है.
कोरोना वैक्सीन की कमी (lack of vaccine) को लेकर गडकरी ने कहा था कि वैक्सीन बनाने के लिए और कंपनियों को लाइसेंस दिया जाना चाहिए.
इसपर रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘लेकिन क्या उनके (गडकरी) बॉस सुन रहे हैं? यही तो डॉ मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को सुझाया था.’
बाद में गडकरी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि केमिकल और फर्टिलाइजर्स मंत्रालय पहले ही इस दिशा में आगे बढ़ चुका है.
यह भी पढ़ें: ‘राम भरोसे’ है उत्तर प्रदेश के गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था: इलाहाबाद हाइकोर्ट
डॉ मनमोहन सिंह ने सिंह ने पिछले महीने केंद्र सरकार को अपने पत्र में ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से वैक्सीन का उत्पादन करवाने का सुझाव दिया था.
गडकरी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर एक कंपनी के बजाय 10 कंपनियों को वैक्सीन बनाने का लाइसेंस दे दिया जाए तो सप्लाई की दिक्कत दूर हो जाएगी.
वहीं जयराम रमेश ने नितिन गडकरी के बयान के वीडियो को ट्वीट करते हुए तंज कसते हुए कहा कि लेकिन क्या उनके बॉस सुन रहे हैं?
But is his Boss listening? This is what Dr. Manmohan Singh had suggested on April 18th. https://t.co/iqgPgJJ6Y7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 19, 2021
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर केंद्र की वैक्सीनेशन की नीतियों पर सवाल उठाए.
राहुल गांधी ने लिखा कि वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं.
उन्होंने लिखा कि ऐसे में केंद्र सरकार की नीति-ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ.
lack of vaccine केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा है कि देश की अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने का लाइसेंस दिया जाना चाहिए.
पहले इन कंपनियों को भारत में ही सप्लाई करने दें और बाद में अगर ये ज्यादा होती है तो हम इसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
Yesterday while participating at the conference organised by Swadeshi Jagaran Manch, I had made a suggestion to ramp up vaccine production. I was unaware that before my speech Minister for Chemical & Fertilizers Shri @mansukhmandviya had explained government’s efforts to ramp up
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2021
मंगलवार को भी राहुल गांधी ने वैक्सीन के मुद्दे पर ही केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें:Covaxin की बच्चों पर ट्रायल पर दिल्ली HC अंतरिम रोक से इनकार
कांग्रेस के कोरोना संकट और वैक्सीन की कमी (lack of vaccine) को लेकर ,
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि भाजपा मंत्री नितिन गडकरी कह रहे हैं कि,
वैक्सीन बनाने का लाइसेंस ज्यादा कंपनियों को दिया जाए.
ऐसे में किस शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही है सरकार?
उन्होंने कहा कि खुशी है कि एक मंत्री जागा है, ‘सिस्टम’ कब जागेगा? देश को और कितनी मौतें देखनी होंगी कि सिस्टम जागे?
देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है.