PM Modi air survey: कल गुजरात के टाउते तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे प्रधानमंत्री

0
324
PM Modi air survey:
PM Modi करेंगे टाउते तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे

PM Modi air survey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.

नई दिल्ली: PM Modi air survey कोरोना महामारी के काल में आए टाउते तूफान (Cyclone Tauktae) ने देश के कई तटीय इलाकों में तबाही मचाई है. तूफान और इससे हुए नुकसान पर केंद्र सरकार लगातार नजरें बनाए हुए है.

गृहमंत्री अमित शाह ने जहां आज तूफान प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर हालात की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:Adar Poonawala बोले कोरोना टीकाकरण दो या तीन महीनों में भारत में संभव नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को खुद इसका जायजा लेने गुजरात और दीव जाएंगे.

पीएम चक्रवात टाउते से हुए नुकसान का जायजा (PM Modi air survey) लेने के लिए गुजरात और दीव हवाई सर्वेक्षण करेंगे और इसके बाद अहमदाबाद में समीक्षा बैठक करेंगे.

पीएम मोदी बुधवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक भावनगर के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वे भावनगर, अमरेली, गिर, सोमनाथ और दीव का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.


PM Modi वही इलाके हैं, जहां चक्रवाती तूफान टाउते ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है.

यह भी पढ़ें: Cyclone Tauktae Live: भारी तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ रहा है ‘ताउते’, आज ही रहेगा इसका असर

हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचेंगे और यहां गुजरात के सीएम और आला अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.

चक्रवाती तूफान टाउते के चलते गुजरात में अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा तटीय इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ है.

बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं. कई घरों और सड़कों को भी इससे नुकसान पहुंचा है.

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के एक बयान के मुताबिक चक्रवाती तूफान की वजह से 16,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है

जबकि 40 हजार से ज्यादा पेड़ और एक हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Tauktae Cyclone update गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक, गुजरात में येलो अलर्ट जारी

हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की आधी रात को सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और उना के बीच गुजरात तट से टकराकर ये तूफान कमजोर पड़ गया.

आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को अमरेली पहुंचने तक तूफान बेहद भयानक था, जो बाद में कमजोर पड़ने लगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here