Milkha Singh फ्लाइंग सिख खुद के कोरोना पॉजिटिव होने से हैरान है. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा चंडीगढ़ में आवास पर होम आइसोलेशन में हैं.
नई दिल्ली: Milkha Singh ट्रैक एंड फील्ड में भारत के बड़े नाम और फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर फर्राटा धावक मिल्खा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.
Milkha Singh ने बताया कि हमारे घर में काम करने वाले लोग पॉजिटिव पाए गए.
जिसके बाद हमारे पूरे परिवार ने कोरोना टेस्ट कराया. उनमें सिर्फ मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आया है.
ये भी पढ़ें:Singapore Corona Variant पर केजरीवाल के बयान पर कूटनीतिक विवाद
एशियाई खेलों में 5 गोल्डन दौड़ लगाने वाले मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के नाम से जाना जाता है.
1960 के रोम ओलिंपिक में 400 मीटर की रेस में चौथे नंबर पर रहे मिल्खा सिंह ने बताया कि,
” वो फिलहाल ठीक हैं. उन्हें न तो बुखार है और न ही कफ है.
डॉक्टर्स ने बताया कि वो 3 से 4 दिन में स्वस्थ हो जाएंगे.
भारतीय खेलों के लीजेंड ने बताया कि वो ज़ॉगिंग भी कर रहे हैं.
Milkha Singh के जीवन पर ‘भाग मिल्खा भाग’ नाम से फिल्म भी बन चुकी हैं, जिसमें मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था.
इस फिल्म के लिए मिल्खा सिंह ने सिर्फ 1 रुपये प्रोड्यूसर से लिए थे, जो कि 1958 का छपा हुआ था.
इस एक रुपये के नोट का भी अपना महत्व है.
ये भी पढ़ें:Tauktae Cyclone Update: प्रधानमंत्री मोदी ने किया गुजरात के लिए 1000 करोड़ के पैकेज का ऐलान
दरअसल यही वो साल था जब मिल्खा सिंह ने कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था,
जो कि स्वतंत्र भारत की पहली गोल्ड मेडल जीत थी.
फर्राटा धावक रहे मिल्खा सिंह के एक बेटे भी हैं, जो भारतीय गोल्फर हैं.
उनका नाम जीव मिल्खा सिंह है और वो दुबई में रहते हैं. चंडीगढ़ में वो अपने बाकी परिवार के साथ रहते हैं.
मिल्खा सिंह ने 3 ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
इसमें 1956 का मेलबर्न ओलिंपिक, 1960 का रोम ओलिंपिक और 1964 का टोक्यो ओलिंपिक शामिल है.