Environmentalist Sunderlal Bahuguna चिपको आंदोलन के नेता बहुगुणा की कोरोना की वजह से निधन. आम से लेकर खास तक इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
ऋषिकेश: Environmentalist Sunderlal Bahuguna Uttarakhand के चिपको आंदोलन के नेता और जाने-माने पर्यावरणविद् का 94 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया था.
उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली. ऋषिकेश एम्स ने इसकी जानकारी दी है.
Chipko movement leader Sundarlal Bahuguna died of COVID19 at AIIMS, Rishikesh today, says AIIMS Rishikesh Administration
(File photo) pic.twitter.com/6QQGf0vYm5
— ANI (@ANI) May 21, 2021
पद्मश्री चिपको आंदोलन के नेता और जाने-माने पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा का 94 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी निधन की खबर शोक जताया है.
यह भी पढ़ें: Hyundai की माइक्रो SUV AX1 जल्द होगी लॉन्च , टीज़र भी जारी
पीएम ने एक ट्वीट कर कहा, ‘श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी का जाना हमारे राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
उन्होंने प्रकृति के सान्निध्य में रहने की सदियों पुरानी हमारी परंपरा को सामने रखा.
उनकी सादगी और दया भावना कभी भूलाई नहीं जा सकती.
मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है. ओम् शांति.’
सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमण के बाद से ऋषिकेश एम्स में भर्ती (Admitted In Rishikesh AIIMS) थे.
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
बताया जा रहा है कि संक्रमण की वजह से उनका ऑक्सीजन काफी कम हो गया था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.
8 मई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 मई को संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया था.
Environmentalist Sunderlal Bahuguna के चिपको आंदोलन की शुरुआत 1973 में उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के चमोली जिले से हुई थी.
यहां बड़ी संख्या में किसानों ने पेड़ कटाई का विरोध करना शुरू किया था.
वो राज्य के वन विभाग के ठेकेदारों के हाथों से कट रहे पेड़ों पर गुस्सा जाहिर कर रहे थे
और उनपर अपना दावा कर रहे थे. इसकी शुरुआत सुंदरलाल बहुगुणा ने की थी और इसका नेतृत्व कर रहे थे.
धीरे-धीरे यह आंदोलन बहुत बड़ा हो गया.
इसे चिपको आंदोलन इसलिए कहते हैं क्योंकि इस आंदोलन के तहत लोग पेड़ों से चिपक जाते थे
और उन्हें कटने से बचाते थे.
इस अभियान में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अहम भूमिका निभाई थी.