Revolt RV400: इलेक्ट्रिक बाइक और अन्य वाहनों का बाजार भारत में तेजी से बढ़ रहा है और बढ़े भी क्यों ना.
एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए देश के कई हिस्सों में 100 रुपये जो चुकाने पड़ रहे हैं.
देश में इस समय कई दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं जिनके फीचर्स और माइलेज अलग-अलग है.
डेली सफर करने वालों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना कोई खराब सौदा नहीं है.
आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे जो एक बार फुल चार्जिंग करने पर 150 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है और.
खास बात यह है कि आप महज 4,399 रुपये में इसे घर ला सकते हैं.
आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
156 किमी की ड्राइविंग रेंज
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में काफी पावरफुल बैटरी मिलती है.
यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.
इस बाइक की बैटरी को साढ़े 4 से 5 घंटे के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है.
बता दें कि Revolt RV400 बाइक के साथ कंपनी 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है.
जो देश में किसी भी दोपहिया वाहन के लिए सबसे ज्यादा है.
पावर और टॉप स्पीड
घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) ने वर्ष 2019 में घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 को लॉन्च किया था.
इस बाइक में कंपनी ने 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है.
खास बात यह है कि बाइक में 3.24kWh का स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है.
इसमें तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलते हैं.
बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
शानदार फीचर्स
इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जियो-लोकेशन, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की डिटेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसके साथ ही इस बाइक में स्पीकर और एग्जॉस्ट साउंड का फीचर मिलता है.
यानी आप इस बिना आवाज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के दौरान एग्जॉस्ट साउंड फीचर ऑन कर सकते हैं.
जिससे यह किसी पेट्रोल बाइक की तरह आवाज करेगी। चालक अपनी पसंद के अनुसार इसे बंद भी कर सकते हैं.
शानदार फीचर्स
इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जियो-लोकेशन, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की डिटेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसके साथ ही इस बाइक में स्पीकर और एग्जॉस्ट साउंड का फीचर मिलता है.
यानी आप इस बिना आवाज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के दौरान एग्जॉस्ट साउंड फीचर ऑन कर सकते हैं.
जिससे यह किसी पेट्रोल बाइक की तरह आवाज करेगी। चालक अपनी पसंद के अनुसार इसे बंद भी कर सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन प्लान में भी उपलब्ध
Revolt RV400 बाइक को वन टाइम पेमेंट के साथ ही खरीदा जा सकता है.
लेकिन जो ग्राहक एक बार में पूरी कीमत अदा नहीं कर सकते हैं उनके लिए कंपनी खास सब्सक्रिप्शन प्लान की भी पेशकश करती है.
सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इस बाइक को हर महीने 6,075 रुपये और 4,399 रुपये की किश्त पर लिया जा सकता है.
इस सब्सक्रिप्शन प्लान की अवधि क्रमश: 24 और 36 महीने है.