Prakash Javadekar

Corona Vaccine politics केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल पर पलटवार कर पूछनाआखिर ये 50 लाख वैक्सीन की खुराक आई कहां से ?

नई दिल्ली: Corona Vaccine politics दिल्ली में कोरोना वैक्सीन (Delhi Corona Vaccine) की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

अब केंद्र सरकार ने केजरीवाल पर पलटवार किया है.

Corona Vaccine politics केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं, वे बार-बार वैक्सीन की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली में कल ही वैक्सीन की 50 लाख डोज की आपूर्ति की गई है.

खुद केजरीवाल ने इन आंकड़ों के साथ बयान दिया है.

जावड़ेकर ने कहा मैं केजरीवाल से पूछना चाह रहा हूं,

आखिर ये 50 लाख वैक्सीन की खुराक आई कहां से?

जावड़ेकर ने कहा कि मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि वो बहाना बनाना बंद करें.


यह भी पढ़ें: Corona decreased दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम,युवाओं का टीकाकरण बंद

उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी हमला किया.

कमलनाथ ने कहा था कि दुनियाभर में देश की पहचान इंडियन कोरोना के नाम से बन गई है.

Corona Vaccine politics जावड़ेकर ने कहा कमलनाथ का कोरोना को इंडियन वैरिएंट कहना गलत है.

उनका (कमलनाथ) का यह कहना कि हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड… यह भारत का अपमान है.

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के अन्य नेता भी इस तरह के बयान दे रहे हैं.

डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी देश का नाम कोरोना के किसी वैरिएंट से नहीं जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें:Corona काल में भी India ‘सबसे तेजी से उभरती हुई ताकत’, अमेरिकी एक्सपर्ट : Dr John C Hulsman

इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं के इन बातों पर अभी तक सोनियां गांधी का कोई जवाब नहीं आया है. उन्हें कांग्रेस नेताओं के इन बयानों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

केजरीवाल ने केंद्र सरकार को वैक्सीन पर दिए तीन सुझाव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वैक्सीन की कमी के कारण दिल्ली में रविवार से 18+ का वैक्सीनेशन बंद किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि टीके का भंडार खत्म होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा.

सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को चार सुझाव भी दिए .


कैसे वैक्सीन की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

उन्होंने पहला सुझाव देते हुए कहा कि देश में वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों को बुलाकर,

भारत बायोटेक की वैक्सीन बनाने का आदेश दें.

केजरीवाल

सीएम केजरीवाल के दूसरे सुझाव के अनुसार सभी विदेशी वैक्सीन कंपनियों की वैक्सीन को,

भारत में इस्तेमाल करने की तुरंत इजाजत दी जाए.

जितने भी विदेशी वैक्सीन निर्माता हैं उनसे भारत सरकार बात करें और खरीद कर राज्य सरकारों को दें.

अगर भारत सरकार इनसे वैक्सीन खरीदेंगे तो यह कंपनियां भारत सरकार को सीरियस लेंगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here