DIPCOVAN

डिपकोवैन(Dipcovan) से पता चलेगा आपके शरीर में कितनी एंटीबॉडी है,जून के पहले हफ्ते में प्रोडक्ट बाजार में.

नई दिल्ली: DIPCOVAN एंटीबॉडी डिटेक्शन किट DRDO मे अब कोरोना से लड़ने के लिए भी तैयार की है.

DRDO को कोरोना के खिलाफ जंग में 2-डीजी जैसी दवा बनाने के बाद एक अहम कामयाबी मिली है.


इसे दिल्ली के वैनगार्ड डायग्नॉस्टिक्स (Vanguard Diagnostics) के सहयोग से विकसित किया गया है.

DIPCOVAN किट के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि इंसान के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी एंटीबॉडी या प्लाज्मा है या नहीं.

फिलहाल इस किट को 1000 से ज्यादा मरीजों पर टेस्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Corona Epidemic से परिजन खोया, उन्हें 1 लाख की सहायता देगी शिवराज सिंह सरकार

ICMR ने इसे अप्रैल महीने में ही मंजूरी दे दी थी वहीं DCGI भी इसे मई के महीने में ही मंज़ूरी दे चुका है.

जानकारी के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में यह प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च हो जाएगा.

DIPCOVAN टेस्ट की कीमत 75 रुपये होगी.


बता दें कि डीपकोविन, स्पाइक और नुक्लेओकैप्सिड प्रोटीन को भी डिटेक्ट कर सकता है,

वो भी 97 फीसदी की उच्च संवेदनशीलता और 99 फीसदी की विशिष्टता के साथ.

यह भी पढ़ें: How to register for COVID19 home testing: घर पर कैसे होगी कोरोना की टेस्टिंग यहां जानें सब कुछ

DIPCOVAN किट का निर्माण डीआरडीओ(DRDO) ने किया है.

इस किट को 1000 से ज़्यादा मरीजो पर टेस्ट किया जाएगा.

कोरोना के खिलाफ जंग में इसे अहम माना जा रहा है.

Dipcovan Antibody detection kit
Dipcovan एंटीबॉडी डिटेक्शन किट

वैक्सीनेशन के समय भी इसकी जानकारी से जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे.

DRDO की कोरोनारोधी दवा 2-डीजी को 17 मई को लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें:Corona decreased दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम,युवाओं का टीकाकरण बंद

DRDO के अनुसार 2-डीजी दवा कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत को कम करेगी.

कोरोना के मध्यम और गंभीर मरीजों पर 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज (2-डीजी),

दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) की ओर से मंजूरी मिली थी.


रक्षा मंत्रालय ने 8 मई को कहा था कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के क्लीनिकल परीक्षण में पता,

चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here