ICC World Test Championship के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने खिताबी मुकाबले के लिए पहला प्रोमो किया रिलीज.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में अब 1 महीने से भी कम समय रह गया है.
ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने खिताबी मुकाबले के लिए शनिवार को पहला प्रोमो रिलीज किया है.
उन्होंने इस प्रोमो वीडियो से फैन्स को लुभाने की कोशिश की है.
मुकाबले का रोमांच स्टार स्पोर्ट्स पर तो दिखेगा ही, डिजनी-हॉटस्टार प्लैटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगा.
ICC World Test Championship के प्रोमो वीडियो में ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने फैन्स से पूछा.
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन में से कौन,
पहली बार हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतकर इतिहास रचेगा?
#TeamIndia and #NZ are geared up to battle for the 👑 in #TheUltimateTest!
Kohli or Williamson – which captain will lift the first-ever ICC #WorldTestChampionship trophy?
Catch LIVE action from #INDvNZ at the ICC #WTCFinal 2021:
18 – 22 June | Star Sports & Disney+Hotstar VIP pic.twitter.com/S0tSqAK7wT
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 22, 2021
प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि जून 1975 में इंग्लैंड में हुए पहले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था.
तब विंडजी के कप्तान रहे क्लाइव लॉयड ने इतिहास रचा था.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने Shikhar Dhawan को धन्यवाद दिया
2007 में शुरु हुए टी-20 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने अपने नाम किया.
इस टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भी इतिहास रचा.
कैप्टन विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन में से कौन,
कौन यह ट्रॉफी पहली बार जीतकर टेस्ट चैंपियन बनेगा?
ICC World Test Championship भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमों के 18 जून (18 June) को साउथैम्प्टन (Southampton) के मैदान पर उतरते ही गेम ऑन हो जाएगा.
फिर अगले 5 दिन दोनों टीमों में दिखेगा संघर्ष टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप यानी WTC Final को जीतने का.
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आईसीसी ने चैंपियनशिप की शुरुआत की.
इसकी शुरुआत 1 अगस्त 2019 से हुई, इसके तहत हर टीम को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी थीं.
सभी टीमों को 3 सीरीज अपने घर में जबकि 3 घर से बाहर खेलनी थी.
ये भी पढ़ें: Black Fungus in UP: उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता,घोषित हुआ महामारी
अंत में टॉप पर रहने वाली 2 टीमों के बीच साउथैम्पटन में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
दुनिया की लगभग सभी दिग्गज टीमों को शिकस्त देते हुए शानदार प्रदर्शन के बाद भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई.
ICC ने पहले इसके क्वालिफिकेशन के लिए पॉइंट्स सिस्टम बनाया था.पर कोरोना की वजह से कई सीरीज रद्द हो गए और कई मैचों को पोस्टपोन करना पड़ा.
ऐसे में सभी टीमों को बराबर का मौका देने के लिए पॉइंट्स पर्सेंटेज सिस्टम अपनाया गया.
टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत 6 सीरीज में 72.2% अंकों के साथ शीर्ष पर रहा.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी.
दूसरे स्थान पर 70% अंकों के साथ न्यूजीलैंड रहा.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और विंडजी को घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया था.
जबकि तीसरे स्थान पर 69.2% अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और चौथे पायदान पर 61.4% अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम रही.