Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक हफ्ते फिर बढ़ा लॉकडाउन: CM केजरीवाल

0
194
Delhi Lockdown Update
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi Lockdown Update: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने का ऐलान किया.धीरे-धीरे अनलॉक करना शुरू कर देंगे.

नई दिल्ली: Delhi Lockdown Update:दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर से एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी.

इसके बाद दिल्ली में 31 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

Delhi Lockdown Update लॉकडाउन की अवधि आज शाम को समाप्त होने वाली थी.जिसे एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को पहला लॉकडाउन लगाया, जिसे कई बार बढ़ाया गया है

और आखिर बार इससे पहले 16 मई को लॉकडाउन बढाने की घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़ें:Corona काल में भी India ‘सबसे तेजी से उभरती हुई ताकत’,अमेरिकी एक्सपर्ट : Dr John C Hulsman

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज फिर से हम सब दिल्ली के लोगों को तय करना है कि लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए या नहीं बढ़ाना चाहिए.

अप्रैल के महीने में जब पूरे देश में कोरोना दूसरी लहर आई तो हालात बेहद खतरनाक थे.

दिल्ली सबसे पहला राज्य था जिसने देश में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया था.

Delhi Lockdown Update: सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर संक्रमण के मामले घटने का सिलसिला इसी तरह चलता रहा,

लोग अनुशासन का पालन करते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

Delhi Lockdown Update: सीएम ने कहा कि एकदम से अनलॉक करना ठीक नहीं रहेगा, इसलिए 31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक करना शुरू कर देंगे.

सीएम ने कहा कि इस समय हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, दिल्ली के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की.

उन्होंने एक बार फिर दोहराया हमने दिल्ली में सारी व्यवस्था बना ली है,

ताकि दिल्ली में 3 महीने के अंदर सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके लेकिन वैक्सीन की कमी के यह नहीं लग पा रही है.

सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुसार अगर सभी को वैक्सीन लग गई तो हम तीसरी लहर से बच सकते हैं,

वरना तीसरी लहर के प्रकोप से बचना मुश्किल हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि हम केंद्र सरकार से लेकर विदेशी कंपनियों तक यह कोशिश कर रहे हैं,

लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लग सके.

उन्होंने कहा कि कोई किसी भी कीमत पर वैक्सीन दे रहा हो, हम दिल्ली के लोगों के लिए खरीदने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा.

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2260 नए मामले आए और 182 लोगों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है.

(इनपुट: एजेंसी)

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here