Objective type CBSE 12 Exam होंगे सूत्रों ने बताया
नई दिल्ली: Objective type CBSE 12 Exam : एग्ज़ाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त बैठक खत्म हो गई है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
वहीं आज प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कई हाई-प्रोफाइल मंत्रियों के बीच 12वीं परीक्षा को लेकर हुई मीटिंग समाप्त हो गई है.
इस वर्चूअल डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई राज्यों के शिक्षा मंत्रियों ने 12वीं की परीक्षा के आयोजन पर अपनी राय रखी.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य 12वीं की परीक्षा के लिए तैयार दिखे.
Objective type CBSE 12 Exam : परीक्षा होम सेंटर पर ही आयोजित की जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि पासवर्ड प्रटेक्टेड ई-पेपर सेंटर पर भेजा जाएगा.
बैठक में सीबीएसई ने कहा कि वो जून के आख़िरी हफ़्ते में परीक्षा करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CoWin से कैसे लगवाएंगे Corona Vaccine जिनके पास नहीं है स्मार्टफ़ोन?
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री,
शिक्षा सचिव समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे.
CBSE ने 12वीं की परीक्षा के लिए दो विकल्पों का प्रस्ताव रखा है.
जिसके साथ उन्होंने कहा कि राज्य बोर्डों को अपना निर्णय लेने की अनुमति है.
Objective type CBSE 12 Exam : 1 जून को 12वीं CBSE परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पहला ऑप्शन दिया है कि वह केवल प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाए.
बोर्ड 12वीं के174 विषय में परीक्षा का आयोजन करता है.
जिनमें से लगभग 20 विषय ऐसे है जो CBSE की ओर से महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें:Corona काल में भी India ‘सबसे तेजी से उभरती हुई ताकत’,अमेरिकी एक्सपर्ट : Dr John C Hulsman
इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, लेखा, भूगोल, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय शामिल हैं.
दूसरे ऑप्शन के तहत, जिसमें केवल 45 दिन लगेंगे,
सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 12वीं के छात्र महत्वपूर्ण विषय की परीक्षा में अपने स्कूलों में बैठें (सेल्फ सेंटर) में दे सकते हैं.
CBSE ने कहा, 12वीं की परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में ही आयोजित की जाती है
तो 3 घंटे की बजाए परीक्षाएं 1.5 घंटे की हों. साथ ही स्कूल में ही कॉपियां चेक की जाएं.
अगर ये दूसरे ऑप्शन के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाए तो प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव और शॉर्ट टर्म प्रश्न ही पूछे जाने चाहिए.
वैकल्पिक विषयों में प्रदर्शन के आधार पर पांचवें और छठे विषयों के अंक तय किए जाएंगे.
परीक्षा का आयोजन किस फॉर्मेट में कब और कैसे होगा, इसके बारे में जानकारी शिक्षा मंत्री रमेशन पोखरियाल निशंक 1 जून को देंगे.