दमदार फीचर्स के साथ आ रही है नई Mahindra Scorpio, SUV के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने

1
471
Mahindra Scorpio

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Mahindra Scorpio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

हाल ही में इस एसयूवी को राजस्थान के रेगिस्तान में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था.

Mahindra Scorpio अब इस एसयूवी के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कैमोफ्लेज नहीं हैं.

 

ये तस्वीरें इस एसयूवी से जुड़ी कई बातों का खुलासा करती हैं.

मोटरऑक्टेन ने इन तस्वीरों को अपने एक लेख में शामिल किया है.





इन स्पाई तस्वीरों के अनुसार कंपनी इस नए फोर्थ जेनरेशन मॉडल में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.

जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है.

 

डैशबोर्ड के सेंटर में वर्टिकल साइज का AC वेंट दिया गया है जो कि इंफोटेंमेंट सिस्टम के नीचे है.

इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मीडिया कंट्रोल, डिफॉगर, हीटर, हजार्ड लैंप, हिल होल्ड, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके सेंटर कंसोल में 12V का सॉकेट.

यूएसबी पोर्ट और फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है.

ऐसा माना जा रहा है कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेट किया गया है जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है.

इसके स्टीयरिंग व्हील पर मीडिया कंट्रोल बटन के अलावा क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है.



ऐसी उम्मीद है कि Mahindra Scorpio में कीलेस एंट्री पुश स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया जाएगा.

इसके अलावा एक्सटीरियर की बात करें तो नई स्कॉर्पियो साइज में मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी.

इसमें कंपनी नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल के साथ LED हेडलैंप, सी-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स, नया बंपर, फॉग लैंप और 10 स्पोक एलॉय व्हील्स दे रही है.

सेफ़्टी फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और वीएससी के साथ स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर, डुअल एअरबैग जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल कर सकती है.

नई फोर्थ जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर की क्षमता का mStallion टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk डीजल इंजन दिया जा सकता है.

नए अपडेट और फीचर्स के साथ साइज में बड़ी होने के नाते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here