Covid 19 Cases घट रहे नए मामले, देश में कोरोना से अब तक 3 लाख मौतें- स्वास्थ्य मंत्रालय

0
251
Covid 19 Cases

नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर की पीक हम पार कर चुके हैं और Covid 19 Cases मामले लगातार नीचे आ रहे हैं.

Covid 19 Cases अभी तक भारत में कोरोनावायरस से अब तक 3 लाख लोगों की मौत हो गई है.

पिछले साल फरवरी से देश में वायरस के मामले मिलने शुरू हुए थे और तबसे रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है

और लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा है कि पिछले 17 दिनों से कोविड के केस कम हो रहे हैं.

7 मई को सबसे ज्यादा 4 लाख, 14 हजार,188 केस आए थे और अब काफी कम हो गए हैं.

लगातार मामले नीच गिर रहे हैं और पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. जिले के स्तर पर भी कोरोना के केस कम हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 531 जिले 100 से ज्यादा कोरोना के मामलो वाले थे, जोकि अब 431 रह गए हैं.

वहीं, रिकवरी रेट 3 मई को 81.7 फीसदी दिन थी अब वह बढ़कर 88.7 फीसदी पर आ गई है.

पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है.

3 मई के समय देश में 17.13 फीसदी सक्रिय मामलों की संख्या थी अब यह घटकर 10.17 फीसदी रह गई है.

पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है.




एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया

ने ब्लैक फंगस, व्हाइट फंसस और यलो फंगस पर कहा कि कई टर्म मिस्लीडिंग है.

ब्लैक फंगस अलग फेमिली है.

अलग-अलग कलर के फंगस की बात हो रही है ये मिस्लीडिंग है.

Covid 19 Cases एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा फंगल इंफेक्शन म्युकर माइकोसिस होते हैं, जिनकी इम्यूनिटी कम होती है उन्हें म्युकर हो रहा है.

म्युकर का आपको पता ही है. यह अब ज्यादा देखा जा रहा है.

नाक, साइनस, आंख के और्बिट के अंदर यह लंग मे पाया जाता है.

उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड में कई लक्षण होते हैं.

कोविड के कई पेशेंट में 12 हफ्ते तक लक्षण रहते हैं.

पोस्ट कोविड में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है उससे कई लक्षण रह सकते हैं.

हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा कि बच्चों में संक्रमण बहुत कम देखा गया है,





इसलिए अब तक ऐसा नहीं लगता है कि आगे जाकर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण देखा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,

देश में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटों को दौरान 2.22 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं

और इस अवधि में 4,454 लोगों की मौत हुई, 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे.

वहीं, संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई.

इस समय 27,20,716 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है,

जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है.

देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,454 लोगों की मौत हुई,

उनमें से महाराष्ट्र के 1,320 , कर्नाटक के 624, तमिलनाडु के 422 , उत्तर प्रदेश के 231, पंजाब के 192, दिल्ली के 189 , केरल के 188, पश्चिम बंगाल के 156, बिहार के 107 और आंध्र प्रदेश के 104 लोग थे.

संक्रमण से अभी तक कुल 3,03,720 लोगों की मौत हुई है,

जिनमें से महाराष्ट्र के 88,620, कर्नाटक के 25,282,

दिल्ली के 23,202, तमिलनाडु के 20,468,

उत्तर प्रदेश के 19,209, पश्चिम बंगाल के 14,364, पंजाब के 13,281 और छत्तीसगढ़ के 12,586 लोग थे.

अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here