नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Microsoft ने सरफेस सीरीज का लेटेस्ट लैपटॉप Microsoft Surface Laptop 4 भारत में भी लॉन्च कर दिया.
इस धांसू लैपटॉप की ग्लोबल लॉन्चिंग के एक महीने बाद इसे भारतीय यूजर्स के लिए भी पेश कर दिया गया है.
11th जेनरेशन इंटेल कोर के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 को AMD Ryzen प्रोसेसर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है.
जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार लैपटॉप खरीद सकते हैं.
Microsoft Surface Laptop 4 को कंपनी ने 16 जीबी तक के रैम ऑप्शन में लॉन्च किया है.
माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप के इंडिया लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा था.
Microsoft Surface Laptop 4 Price
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस सीरीज के लेटेस्ट लैपटॉप Microsoft Surface Laptop 4 की कीमत की बात करें तो.
ब्लैक और प्लैटिनम कलर ऑप्शन में लॉन्च इसके 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज.
13.5 इंच डिस्प्ले और AMD Ryzen 5 4680U CPU प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,02,999 रुपये है.
वहीं इसके 15 इंच डिस्प्ले, AMD Ryzen 7 4980U प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है.
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 के 13.5 इंच डिस्प्ले.
Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,51,999 रुपये है.
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 को Amazon, कमर्शल रिटेल के साथ ही अन्य स्टोर्स पर खरीद सकते हैं.
Specifications
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस सीरीज के लेटेस्ट लैपटॉप
की खूबियों की बात करें तो इसके 13. और 15 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स को 3:2 PixelSense टचस्क्रीन.
और Dolby Atmos सराउंड साउंड के साथ पेश किया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप में कई सारे इन-हाउस ऐप्स हैं,
जिनकी मदद से यूजर्स अपने कई सारे काम कर सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप को Windows Hello Face Authentication के साथ ही जेस्चर सपोर्ट वाले स्टैंडर्ड कीबोर्ड के साथ पेश किया गया है.