नई दिल्ली: ऑटो डेस्क: Kia Sonet vs Tata Nexon : Kia Motors ने भारतीय बाजार में Kia Sonet को लॉन्च किया है.
यहां हम इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना मार्केट में मौजूद Tata Nexon से करके बता रहे हैं.
यहां हम आपको इन दोनों कॉम्पैक्ट के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Tata Motors ने गाड़ियों पर बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Kia Sonet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये है.
वहीं कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है.
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Tata Nexon के डीजल वेरिएंट में 1497cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है.
जो कि 4000 Rpm पर 108 Bhp की पावर 1500-2750 Rpm पर 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 118 Bhp की पावर 1750-4000 Rpm पर 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Sonet में 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 100 Hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है.
इसमें दूसरा 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 83 Hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.
इसमें तीसरा 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 120 Hp की पावर और.
175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.
डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Kia Sonet की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm.
ऊंचाई 1610 mm, व्हीलबेस 2500 mm, बूट स्पेस 392 mm है.
वहीं डाइमेंशन के मामले में Tata Nexon की लंबाई 3993 mm, चौड़ाई 1811mm.
ऊंचाई 1606 mm, व्हीलबेस 2498 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 44 लीटर है.
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Sonet के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Nexon के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Sonet में ड्यूल एयरबैग्स.
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो में 26.03cm टचस्क्रीन और 10.67cm कलर कलस्टर.
फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, मल्टी ड्राइव मोड्स और टैक्शन मोड्स और एमटी रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Nexon में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स.
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा एसिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ग्लोबल NCAP टेस्ट में टाटा की Nexon को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है.