The New York Times ने भारत में कोरोना से हुई मौतों में 25 अप्रैल को पर रिपोर्ट प्रकाशित की.
नई दिल्ली: The New York Times अमेरिकी अखबार में प्रकाशित कोरोना से हुई मौतों पर रिपोर्ट को भारत सरकार ने निराधार बताया है.
सरकार ने कहा कि यह रिपोर्ट किस आधार पर बनाई गई है, इसका कोई प्रमाण नहीं है.
डॉक्टर V.K. Paul ने कहा,”हम The New York Times में प्रकाशित रिपोर्ट को नहीं मानते हैं.”
The New York Times में प्रकाशित कोरोना से हुई मौतों पर डॉक्टर V.K. Paul ने कहा,”मृत्यु के आंकड़े में लेट रिपोर्टिंग हो सकती है.”
डॉक्टर V.K. Paul ने कहा,”इस रिपोर्ट में अपने तरीके से 12 गुना बढ़ा दिया गया.
यह रिपोर्ट कुछ विकृत लोगों ने बैठकर अनुमानों के आधार पर तैयार की है.”
यह भी पढ़ें:Social Media Guidelines बनाम WhatsApp Policy
अमेरिकी अखबार ‘The New York Times ’ ने भारत के संदर्भ में 25 अप्रैल को लिखा कि साल भर पहले दुनिया का सबसे सख्त लॉकडाउन लगाकर कोरोना पर काफी हद तक काबू पाया गया.
लेकिन फिर एक्सपर्ट्स की चेतावनी की अनदेखी की गई.
यह भी पढ़ें: Black Fungus Cases केवल भारत में ही क्यों हैं?
सरकार के गलत फैसलों और आने वाले मुसीबत की अनदेखी करने से भारत दुनिया में सबसे बुरी स्थिति में आ गया,
The New York Times कि रिपोर्ट में कहा गया है कि,
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों की तुलना में दोगुना है.
केंद्र सरकार ने ‘The New York Times ’ की रिपोर्ट को झूठा बताया है.
सरकार ने कहा कि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में मौतों के आकंड़ों से जुड़े कोई साक्ष्य पेश नहीं किए हैं.
[…] ये भी पढ़ें: The New York Times की भारत में मौतों पर रिपोर्ट नि… […]
[…] ये भी पढ़ें: The New York Times की भारत में मौतों पर रिपोर्ट नि… […]
[…] The New York Times की भारत में मौतों पर रिपोर्ट नि… […]