Antigua PM गैस्टन ब्राउन ने आज स्थानीय मीडिया को पुष्टि की और कहा वह निजी जेट भारत का था.
नई दिल्ली: Antigua PM गैस्टन ब्राउन ने मीडिया से कहा, “मेरी समझ यह है कि भारत सरकार ने यह पुष्टि करने के लिए भारतीय अदालतों के कुछ दस्तावेज भेजे हैं कि चोकसी वास्तव में एक भगोड़ा है.
PNB Scam के लिए वांछित हीरा व्यापारी Mehul Choksi के निर्वासन के लिए,
भारत ने कई दस्तावेज डोमिनिका को भेजे हैं.
भारत से फरार चल रहे कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को जल्द वापस लाया जा सकता है.
ऐसी खबर है कि एक भारतीय जेट डोमिनिका पहुंच गया है.
Antigua PM गैस्टन ब्राउनी ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि ये जेट डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर पहुंचा है.
62 वर्षीय चोकसी नागरिकता प्राप्त करने के बाद 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था.
भारत की जांच एजेंसियों- केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि केवल मामले की फाइलें डोमिनिका भेजी गई हैं.
सूत्रों ने कहा, विदेश मंत्रालय डोमिनिका और एंटीगुआ की सरकारों के साथ मेहुल चोकसी के मामले को कॉर्डिनेट कर रहा है.
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय मामले में दस्तावेज उपलब्ध करा रहा है.
Antigua PM 28 मई को डोमिनिका पहुंचे एक निजी जेट के बारे में पूछे जाने पर एंटीगुआ के प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन ने आज स्थानीय मीडिया को इसकी पुष्टि की.
मीडिया से ब्राउन ने कहा, “मेरी समझ यह है कि भारत सरकार ने यह पुष्टि करने के लिए,
भारतीय अदालतों के कुछ दस्तावेज भेजे हैं कि मेहुल चोकसी वास्तव में एक भगोड़ा है.
और मेरी समझ यह है कि दस्तावेज का उपयोग अगले बुधवार को अदालत की सुनवाई में किया जाएगा.”
भारत सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है कि क्या उसे
मुकदमा चलाने के लिए भारत लाया जा सकता है.’
शनिवार को चोकसी की पहली तस्वीर जारी की गई थी, जिसमें वह सलाखों के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है.
बीते तीन साल में ये उसकी पहली ऐसी तस्वीर है, जो सार्वजनिक तौर पर जारी की गई है.
सूत्रों ने कहा कि एंटीगुआ से मेहुल चोकसी के भागने से उसका निर्वासन काफी आसान हो गया है.