Hyundai Creta Facelift आई टेस्टिंग दौरान नजर , दिख शानदार लुक

0
526
Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift in the spotted while testing on streets



नई दिल्ली : Hyundai Creta Facelift : Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है।

Hyundai Creta भारत की सबसे पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी है।

आप भी अगर ह्यूंदै क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कंपनी भारत में नई क्रेटा 2022 New Hyundai Creta Facelift लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा।

Spied During Testing

इस कार के फेसलिफ्ट को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

क्रेटा के कैमोफ्लॉज वर्जन को सड़क पर दौड़ भरते हुए देखा गया।

इसके बाद से कार के लॉन्च के कयास शुरू हो गए हैं।

भारत में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर है।

 


The current model comes with Three Engines

नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं।

इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं।

1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं।

टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं।


Look

New Hyundai Creta को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था।

इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है।

एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है।

नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है।

यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here