नई दिल्ली : Boris Johnson: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.
56 साल के बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्र में एक गुप्त समारोह में 33 साल की कैरी से शादी रचाई.
बता दें कि कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन से 23 साल छोटी हैं.
इससे पहले “The SUN” ने खबर दी थी कि दोनों जुलाई 2022 में शादी करने वाले हैं, इसके लिए उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को निमंत्रण भी भेजा था.
ऐसा कहा जाता है कि बोरिस जॉनसन एक बहुत निजी जीवन जीते हैं.
जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शादी की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
खबरों के मुताबिक मध्य लंदन में हुए शादी के समारोह में आखिरी समय पर मेहमानों को बुलाया गया था .
Boris Johnson के कार्यालय के बड़े सदस्य भी शादी की योजना से अनजान थे.
कोरोना वायरस के मद्देनजर वर्तमान में इंग्लैंड के भीतर शादियों में केवल 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं.
कैथोलिक कैथेड्रल को दोपहर 1:30 बजे अचानक बंद कर दिया गया.
33 साल साइमंड्स बिना घूंघट के एक लंबी सफेद पोशाक में पहुंची थी.
जॉनसन (56) और साइमंड्स, 33, डाउनिंग स्ट्रीट में 2019 में जॉनसन के प्रधान मंत्री बनने के बाद से एक साथ रह रहे हैं।
पिछले साल उन्होंने घोषणा की थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और उन्हें एक बच्चा होने वाला है.
बता दें कि उनके बेटे विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था.
इस महीने की शुरुआत में द सन ने बताया था कि इन्होंने जुलाई 2022 के लिए दोस्तों और परिवार को शादी का निमंत्रण भेजा था.
बता दें कि बोरिस जॉनसन का दो बार तलाक हो चुका है और उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि उन्होंने कितने बच्चों को जन्म दिया है.
जॉनसन की आखिरी शादी एक वकील मरीना व्हीलर से हुई थी.
उनके एक साथ चार बच्चे थे लेकिन सितंबर 2018 में उन्होंने घोषणा की कि वे अलग हो गए हैं.
दो बार टूटी है शादी
बोरिस जॉनसन की ये तीसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने साल 1987 में 23 साल की उम्र में एलेगरा मोस्टिन-ओवेन के साथ शादी की थी.
लेकिन फिर ऐसी खबरें आईं कि जॉनसन का वकील और अपनी बचपन की दोस्त मैरिना व्हीलर के साथ लव अफेयर चल रहा है (Boris Johnson First Wife).
जिसके बाद एलेगरा संग उनकी शादी टूट गई.
बोरिस जॉनसन ने फिर व्हीलर के साथ 1993 में शादी कर ली.
इन दोनों के चार बच्चे हैं.
जॉनसन और व्हीलर साल 2018 में अलग हो गए थे और 2020 में इनका तलाक हो गया.
जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के प्रवक्ता ने उनकी तीसरी शादी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.