Fugitive Mehul Choksi के वकील ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक शॉक देने से आए हैं दाग.
Fugitive Mehul Choksi हीरा कारोबारी को 26 मई को डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद से ही वह डोमिनिका में मौजूद है.
सोमवार को उसका कोरोना टेस्ट किया गया और निगेटिव मिलने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं,मेहुल चोकसी के वकीलों ने भगोड़े कारोबारी के शरीर पर मिले चोट के निशान को लेकर बड़ा दावा किया है.
मेहुल चोकसी के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल के शरीर पर इस तरह के चोट के निशान हैं,
जिन्हें देखकर लगता है कि ये इलेक्ट्रिक शॉक देने से आए हैं.
चोकसी के शरीर पर चोट के निशान की कई तस्वीरों को जारी किया गया है.
Fugitive Mehul Choksi के वकील वेन मार्श ने इससे पहले भी भगोड़े कारोबारी को पीटे जाने का आरोप लगाया था.
मार्श ने कहा था कि मेहुल को पीटा गया था और उसकी आंखें सूजी हुई थी.
शरीर पर कई जगह जलने के निशान भी देखने को मिले.
मार्श ने चोकसी से मुलाकात नहीं करने देने का आरोप भी लगाया.
चोकसी की लीगल टीम के एक अन्य वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि मुझे अपने मुवक्किल के शरीर पर कुछ निशान मिले हैं. ऐसा लगता है कि कुछ गड़बड़ है.
ये भी पढ़ें: भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi एंटीगुआ से लापता
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चोकसी को किसी दूसरे देश में ले जाने की तैयारी हो रही है.
Fugitive Mehul Choksi के वकील डोमिनिकन कोर्ट पहुंच गए हैं.
जहां उन्होंने भगोड़े कारोबारी की तरफ से अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.
वकीलों का आरोप है कि चोकसी को पुलिस ने ‘अगवा’ किया था.
लेकिन एंटीगा पुलिस ने इस तरह के दावों को सिरे नकार दिया है.
भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांटेड है.
उसे बुधवार को डोमिनिका में एंटीगा एंड बारबुडा से अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
मेहुल चोकसी जनवरी 2018 से एंटीगा एंड बारबुडा में रह रहा है.