Home AUTOMOBILE Top Selling Cars May : जाने वह कौन सी पांच Cars है...

Top Selling Cars May : जाने वह कौन सी पांच Cars है जिनको जमकर खरीद रहे ग्राहक

0
383
Top Selling Cars May

नई दिल्ली : Top Selling Cars May : पिछले साल से लेकर अब तक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को कोविड-19 के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

इसके बावजूद इंडस्ट्री अपना पूरा जोर लगाकर वाहनों की बिक्री कर रही है.

कीमतें बढ़ने के बाद भी कंपनियां अपनी कारों की बिक्री मेनटेन करने में सफल रही हैं.

महामारी के बीच भी कई ऐसी कारें हैं जिनकी बिक्री में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है.

ऐसे में आज हम आपको Top Selling Cars May के बारे में बताने जा रहे हैं.





Hyundai Creta

Hyundai Creta

Hyundai Creta काफी समय से भारतीयों की पसंदीदा कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी हुई है.

ये एक कनेक्टेड कार है जिसे काफी पसंद किया जाता है.

मई 2021 में ये टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में शीर्ष पायदान पर रही है.

बिक्री की बात करें तो मई महीने में इस धाकड़ एसयूवी के 7527 यूनिट्स बेचे गए हैं.

यह एक 5 सीटर एसयूवी है जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी ज्यादा स्पेस मिलता है.

Maruti Swift

Maruti Swift

मई महीने में बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर Maruti Swift का नाम है.

मई महीने में मारुति स्विफ्ट के 7005 यूनिट बेचे गए हैं.

यह बिक्री अप्रैल के 18,316 यूनिट्स की तुलना में 61 फीसद कम रही है.

स्विफ्ट को हाल ही में नये डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसकी कीमत भी किफायती है.




Kia Sonet

Kia Sonet

किआ ने मई महीने में सॉनेट के 6627 यूनिट्स की बिक्री की है.

यह कंपनी की एक सस्ती एसयूवी है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

बात करें अप्रैल महीने की तो इस एसयूवी के 7724 यूनिट्स की बिक्री की गई है.

बिक्री के मामले में ये एसयूवी तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही है.

Tata Nexon

Tata Nexon

Tata Nexon बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर रही है.

मई महीने में इस धाकड़ एसयूवी के 6439 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

ये एक सुरक्षित एसयूवी है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता रहा है.

ऐसा 10 से 15 साल बाद में हुआ है जब टाटा की गाड़ी टॉप 5 की लिस्ट में आई हो .




Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire बिक्री के मामले में 5वें स्थान पर रही है।

ये एक प्रीमियम सेडान है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता रहा है।

मई महीने में डिजायर के 5819 यूनिट्स की बिक्री की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here