Corona Delta Variant कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए डेल्टा है जिम्मेदार,शोध में किया दावा.
नई दिल्ली: भारत में Second Wave कोरोना महामारी के लिए डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार है. वैक्सीन लेने के बाद भी Corona Delta Variant से संक्रमित होने की संभावनाएं ज्यादा हैं.
जानकारों की माने तो ये अल्फा संक्रामक से भी ज्यादा खतरनाक है.
कोरोना का यह वैरिएंट भारत में प्रमुख है, डेल्टा (बी.1.617.2) अल्फा (बी.1.1.7) की तुलना में 50% तेजी से फैलता है.
अल्फा से भी ज्यादा संक्रामक है. देश में इस वैरिएंट को चिंता का विषय बताया गया है.
इसके 12 हजार से ज्यादा मामले अब तक पाए गए हैं.
वहीं कोरोना के अल्फा वैरिएंट की बात करें,
तो अभी तक के अध्ययन में टीका लेने के बाद इस वैरिएंट से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है.
दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने सभी वैरिएंट को पीछे छोड़ दिया है.
भारत में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट सबसे प्रमुख वैरिएंट है.
Delta variant primary cause behind second COVID wave, finds a study carried out by scientists of INSACOG (the consortium of labs undertaking genome sequencing in India) and National Centre for Disease Control (NCDC) on the reasons behind the second wave
— ANI (@ANI) June 4, 2021
देश में इस वैरिएंट को चिंता का विषय बताया गया है.
अब तक इसके 12000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं.
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने इसकी जानकारी दी, इस शोध को INSACOG ने किया है.
ये भारत में जीनोम अनुक्रमण करने वाली प्रयोगशालाओं का संघ है.
देश में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से मृत्यु दर और इसकी गंभीरता के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.
कुल 29 हजार जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा वैरिएंट के 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के 12,200 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
कोरोना के इस वैरिएंट की देश के लगभग सभी राज्यों में मौजूदगी दर्ज की गई है.
Delta Variant का सबसे ज्यादा असर दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में देखने को मिला है.
देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने का सिलसिला जारी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 32 हजार 364 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं इस अवधि में 2713 मरीजों की मौत हुई है.
इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख 35 हजार 993 हो गई है.
वहीं संक्रमण दर 7 फीसदी के नीचे 6.37 फीसदी पर आ गई है.
यह लगातार 11वां दिन है जब देश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे दर्ज की गई है.
इसके अलावा इस अवधि में 2 लाख 7 हजार 71 मरीज संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं.