Review : सबसे अलग है शाओमी की नई Redmi Watch, जानें दमदार फीचर्स

0
352
Redmi watch

नई दिल्ली : Redmi Watch :  Xiaomi ने पिछले महीने देश में अपने रेडमी ब्रैंड के तहत एक और वियरेबल डिवाइस लॉन्च किया.

Redmi Watch देश में लॉन्च हुई कंपनी की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच है.

कंपनी इससे पहले कंपनी इसी साल Mi Watch Revolve भी लॉन्च कर चुकी है.




रेडमी वॉच 3,999 रुपये में आती है और इसमें कई सारे फीचर्स जैसे 24 घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पैठ जमा चुकी शाओमी का इरादा,

अब वियरेबल मार्केट में अपनी पकड़ बनाने Realme जैसे प्रतिद्वन्दी कंपनियों को टक्कर देने का है.

हमने रेडमी वॉच को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें: Review : Vivo X60 Pro+ फोन में मिलेगा प्रॉपर फ्लैगशिप एक्सपीरियंस, जानें दमदार फीचर्स

आइये करते हैं इसका रिव्यू और आपको बताते हैं इसकी सभी कमियों व खूबियों के बारे में…

Redmi Watch: Design and Display

रेडमी की यह वॉच आइवरी, ब्लैक, ब्लू और ऑलिव कलर में आती है.



बात करें स्ट्रैप्स की तो कंपनी ने इन्हीं चार रंगों में स्ट्रैप्स भी उपलब्ध कराए हैं.

लेकिन इस्तेमाल के दौरान आपको इसे काफी संभालकर रखना होगा,

क्योंकि लाइट कलर होने के चलते यह बहुत जल्द गंदा होता है.

बात करें डिजाइन की तो रेडमी वॉच का डिजाइन बढ़िया है और यह पहनने में काफी सुविधाजनक है.

स्ट्रैप्स काफी बढ़िया क्वॉलिटी के सिलिकॉन मटीरियल का बना है और हल्का है. वॉच मॉड्यूल प्लास्टिक की बनी है.

डिवाइस के किनारे पर आपको एक बटन मिलेगा जिसे इस्तेमाल करना सुविधाजनक है.

इस पावर बटन के साथ आप वॉच को ऑन व ऑफ कर सकते हैं

और वॉच के बाहरी किनारे पर होने के चलते यह दिखता नहीं है जिसके चलते वॉच को एक क्लासिक लुक मिलता है.

स्ट्रैप निकालने के लिए इसके दोनों तरफ फीचर बटन दिए गए हैं.

यानी अगर आप कोई और स्ट्रैप लगाना चाहें तो कंपनी का नहीं है तो आपको दिक्कत हो सकती है.



बात करें वॉच के रियर की तो यहां आपको मैग्नेटिक चार्जिंग पॉइन्ट और हार्ट रेट सेंसर मिलेगा.

इस वॉच का वज़न 35 ग्राम है और मोटाई 10.9 मिलीमीटर है.

शाओमी का कहना है कि 5 मीटर तक गहरे पानी में रहने पर भी वॉच खराब नहीं होगी.

इसका मतलब है कि वर्कआउट और स्विमिंग के दौरान इसे पहना जा सकता है.

अब बात करते हैं डिस्प्ले की रेडमी वॉच में 1.3 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 320×320 पिक्सल है.

यह एक फुल टच कलर डिस्प्ले है और स्क्रैच से बचाने के लिए इसमें 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन है.

डिस्प्ले के चारों तरफ दिए बेज़ल मोटे हैं.

स्क्रीन पर कलर हल्के और फेड लगते हैं.

बात करें ब्राइटनेस की तो सूरज की रोशनी में वॉच को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अधिकतम लेवल पर सेट करना होगा.

वहीं इनडोर में भी इसी ब्राइटनेस लेवल की जरूरत पड़ती है ताकि आंखों पर ज्यादा जोर ना पड़े.

ऑटो ब्राइटनेस फीचर ऑन रहने पर जरूरत के मुताबिक ब्राइटनेस नहीं मिलती.

Redmi Watch: Features and Performance

बात करें फीचर्स की तो रेडमी वॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं.

इस वॉच में आउटडोर रन, ट्रेडमिल, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, फ्रीस्टाइल, वॉकिंग, ट्रैकिंग, ट्रेल रन, पूल स्विमिंग, ओपन वाटर स्विमिंग और क्रिकेट जैसे फिटनेस मोड मिलते हैं.

एक और खास मोड जो रेडमी वॉच में दिया गया है,

वो है बिल्ट-इन जीपीएस यानी आप अपने फोन के साथ वॉक, रन कर सकते हैं.

इसके अलावा इसमें PPG 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर मिलता है.

इसमें एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एल-सेंसर, कंपास और बैरोमीटर दिए गए हैं.

ध्यान रहे कि अगर आप बीमार हैं तो वॉच से ली जाने वाली हेल्थ रीडिंग पर पूरी तरह भरोसा ना करें.

हहर दिन बर्न होने वाली कैलोरी रीडिंग भी हमें कई बार गलत लगीं.

हर दिन के आंकड़े आपको वॉच पर जबकि लॉन्ग-टर्म रीडिंग शाओमी वियर ऐप पर मिलेंगी.

Redmi Watch: खरीदें या ना?

खूबियां

  • इस सेगमेंट में आने वाली अधिकतर स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड होते हैं लेकिन रेडमी वॉच उन चुनिंदा वॉच में है जो इन-बिल्ट GPS के साथ आती है.
  • रेडमी वॉच की बैटरी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी 5 दिन तक चल जाएगी और रेगुलर इस्तेमाल पर 9-10 दिन तक आपको इसे चार्ज नहीं करना पड़ेगा.
  • रेडमी वॉच सिर्फ 35 ग्राम की है और पहनने में सुविधाजनक है,कलर ऑप्शन में भी कंपनी ने बढ़िया विकल्प दिए हैं.

कमियां

  • अगर आप कोविड-19 के बीच एक ऐसी स्मार्टवॉच चाहते हैं जिसमें ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मापा जा सके तो रेडमी वॉच आपके लिए नहीं है. इसमें SpO2 मॉनिटरिंग नहीं दी गई है.
  • रेडमी वॉच का UI बेहद सिंपल है यानी आपको कोई ऐनिमेशन, ट्रांजिशन नहीं मिलेंगे.
  • इस सेगमेंट में कई दूसरी स्मार्टवॉच बहुत सारे स्पोर्ट्स मोड ऑफर करती हैं, उनकी तुलना में रेडमी वॉच पीछे है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here