नई दिल्ली: Hatchback : Hyundai और Volkswagen दुनिया की सबसे बेहतरीन कार कंपनियों में से एक हैं . Tata स्वदेशी लोकप्रिय कंपनी है .
इन तीनों ही कंपनियों की कार भारत में काफी लोकप्रिय है.
जिन्हें हर भारतीय खरीदना पसंद करता है.
लेकिन इन दोनों ही कंपनियों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बजट कारों में i20 Turbo , Tata Altroz और Volkswagen polo खरीदी जाती है.
लेकिन आप अभी तक नहीं जानते कि, इन तीनों कारों में आपके लिए सबसे उपयुक्त है.
Hatchback Price Comparision : i20 Turbo , Tata Altroz और Polo की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो हुंडई की कार से सस्ती फॉक्सवैगन की है.
i20 Turbo की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 82 हजार रुपये है.
Tata Altroz की कीमत 5.79 लाख रुपये और टॉप वेरियंट (XZO) की कीमत 9.55 लाख रुपये है।
वहीं Polo की कीमत केवल 7 लाख 41 हजार रुपये है.
ऐसे में अगर सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Tata Altroz कार बेहतर हैं.
Hatchback : i20 Turbo , Tata Altroz और Polo का इंजन
हुंडई ने अपनी i20 Turbo में 998 cc का इंजन दिया है जो 118 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
वहीं Polo में कंपनी ने 999cc का इंजन दिया है जो केवल 109 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Tata Altroz के टर्बो वेरियंट में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 108bhp पावर और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.
कार में दोनों फ्रंट वील में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से पावर ट्रांसफर हो ती है.
अगर पावर के हिसाब से देखें तो यहां i20 Turbo , Tata Altroz और Polo से बाजी मार जाती हैं.
Hatchback : i20 Turbo ,Tata Altroz और Volkswagen Polo में ट्रांसमिशन
हुंडई की i20 Turbo में कंपनी ने 7 स्पीड DTC और 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है.
वहीं फॉक्सवैगन की Polo में आपको 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही मिलेगा.
Tata Altroz में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से पावर ट्रांसफर हो ती है.
वहीं फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो i20 में 37 लीटर , Altroz 40 लीटर और Polo में 45 लीटर फ्यूल टैंक की कैपेसिटी मिलेगी.
Safety
Tata Altroz को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. इसके साथ यह देश की सबसे सेफ हैचबैक कार है.
Polo ने क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.
अभी तक i20 का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है .
Verdict
अगर आप एक सुरक्षित अच्छी , चलाई जाने वाली और फीचर्स लोडेड गाड़ी चाहते हैं तो आपके लिए Tata Altroz बनी है .
अगर आपको एक फीचर्स लोडेड के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस चाहिए तो आपके लिए i20 बनी है .
Polo में थोड़े फीचर्स कम है इसीलिए हम आपको पोलो रिकमेंड नहीं करेंगे .