नई दिल्ली : Twitter bluetick : उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल दो घंटों बाद ही को ब्लू टिक वापस कर दिया गया.
उपराष्ट्रपति (Vice President) के पर्सनल वेरीफाइड अकाउंट से भी ब्लू बैज हटा दिया था.
ट्विटर ने हाल ही में अपनी ब्लू टिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू किया है
और इसके साथ ही उसने पुराने हैंडल्स को क्रॉस-चेक करते हुए ब्लू बैज को हटाना शुरू किया है.
ट्विटर के अनुसार, ट्विटर पर ब्लू वेरीफाइड बैज लोगों को यह बताता है कि किसी ऑथेंटिक अकाउंट पर पब्लिक का इंटरेस्ट है.
बताया जा रहा है कि इसी के तहत RSS के इन बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल पर ब्लू बैज नजर नहीं आ रहा था.
ट्विटर के अनुसार, ट्विटर पर ब्लू वेरीफाइड बैज लोगों को यह बताता है कि किसी ऑथेंटिक अकाउंट पर पब्लिक का इंटरेस्ट है.
Twitter bluetick : RSS के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई बड़े नेताओं का ब्लू टिक वापस कर दिया है.
शाम 4.30 बजे से पहले तक RSS प्रमुख मोहन भागवत, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार,
सरकार्यवाह सुरेश जोशी, सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी और कृष्णगोपाल के ट्विटर हैंडल पर ब्लू बैज नजर नहीं आ रहा था.
ट्विटर की तरफ से इसके पीछे कोई वजह भी नहीं बताई गई थी.
ट्विटर ने राष्ट्री स्वयंसेवक संघ के प्रमुख Mohan Bhagwat के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक बहाल कर दिया है.
इससे पहले कंपनी ने संघ के कई बड़े नेताओं के निजी अकाउंट को अनवेरिफाई किया था.
लेकिन इस पर विवाद काफी बढ़ गया.
यही नहीं, देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से भी ब्लू टिक
(Verify Blue Tick Account) हटाते हुए कहा था कि 6 महीने से अकाउंट लॉगइन नहीं हुआ था.
नई आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच चल रहे विवाद के मध्य कंपनी ने यह कदम उठाया.
इसे लेकर काफी आलोचना हो रही है.
बताया जा रहा है कि इसी के तहत RSS के इन बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल पर ब्लू बैज नजर नहीं आ रहा था.
केंद्र सरकार ने दी है ट्विटर को चेतावनी
ये पूरा बवाल ऐसे समय में मचा जब केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए,
नए आईटी नियमों को ठीक तरह से लागू न करने को लेकर सरकार ने ट्विटर को नोटिस भेजा है
और इस पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.
सरकार ने ट्विटर को नए नियमों को मानने को लेकर आखिरी मौका देते हुए,
चेतावनी दी है कि अगर वह सभी नियमों को नहीं मानता है तो इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
सरकार ने अपने 26 मई और 28 मई, 2021 को भेजे गए खत और उसपर ट्विटर द्वारा 28 मई और 2 जून, 2021 को भेजे गए का हवाला देते हुए,
कहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा दिए गए जवाब पूरी तरह से MeitY को संतुष्ट नहीं करते हैं
और न ही नए नियमों को पूरी तरह से मानते हुए दिखाई देते हैं.
Twitter Bluetick : वेरीफाइड होने के लिए, एक अकाउंट नोटेबल, ऑथेंटिक और एक्टिव होना चाहिए.
ट्विटर जिन 6 प्रकार के अकाउन्ट्स की पुष्टि करता है उनमें सरकारी कंपनियां, ब्रांड और गैर-लाभकारी संगठन,
समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, खेल और निर्यात, कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.
ट्विटर कहता है कि यदि कोई अकाउंट अपना यूजर नेम (@handle) बदलता है
या कोई अकाउंट इनएक्टिवेट या इनकम्पलीट हो जाता है या यदि अकाउंट का ऑनर अब नहीं है,
तो वह किसी भी समय और बिना किसी सूचना के किसी भी ट्विटर खाते के ब्लू वेरीफाइड बैज और वेरीफाइड स्थिति को हटा सकता है.
ट्विटर उन अकाउन्ट्स से ब्लू वेरीफाइड बैज को भी हटा सकता है जो ट्विटर के नियमों का गंभीर या बार-बार उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं,
जिसमें आपके प्रदर्शन नाम या जैव उल्लंघनों को बदलकर ट्विटर पर लोगों को जानबूझकर या जानबूझकर गुमराह करना शामिल है,
जिसके परिणामस्वरूप तत्काल अकाउंट सस्पेंड होता है.
[…] यह भी पढ़ें:Twitter bluetick : संघ प्रमुख,उपराष्ट्रपति के Twitter … […]