Gurmeet Ram Rahim हुआ कोरोना पॉजिटिव मेदांता अस्पताल में भर्ती

0
291
Gurmeet Ram Rahim

Gurmeet Ram Rahim कोरोना पॉजिटिव मेदांता में भर्ती, हनीप्रीत राम रहीम से मिलने अस्पताल पहुंची.

नई दिल्ली : Gurmeet Ram Rahim गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में को भर्ती कराया गया है. राम रहीम की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.

जब जांच की गई तो राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई,

जिसके बाद गुरमीत राम रहीम को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

Gurmeet Ram Rahim अपनी दो महिला अनुयायियों से रेप के मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहा है.

तीन दिन पहले उसने पेट दर्द की शिकायत की थी.



अस्‍पताल में जांच के दौरान उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई.

इससे पहले राम रहीम ने 3 जून को पेट दर्द की शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें:GB Pant Hospital nurses के Malayalam बोलने पर बैन, विवादित निर्देश वापस

रोहतक में PGIMS अस्पताल में बृहस्पतिवार को मेडिकल चेकअप हुआ.

राम रहीम ने PGIMS रोहतक में कोविड टेस्ट कराने से मना कर दिया था.



Gurmeet Ram Rahim को रविवार को जांच के लिए भारी पुलिस सुरक्षा में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) लाया गया.

अस्पताल में जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो पता चला कि वह कोविड-पॉजिटिव है.

सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने बताया कि PGIMS रोहतक में राम रहीम की स्थिति से संबंधित सभी जांच नहीं हो सकीं.

जब इस बारे में एक बड़े सरकारी अस्पताल से संपर्क किया गया,

तो उन्होंने कहा कि इस समय कोविड -19 स्थिति के कारण परीक्षण नहीं किए जा रहे हैं.

जेल अधिकारियों को यह सुझाव दिया गया कि ये टेस्टिंग मेदांता अस्पताल में कराया जा सकता है,

जिसके बाद राम रहीम को मेदांता अस्पताल ले जाने की अनुमति दी गई.



जनवरी 2019 में पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने भी राम रहीम और तीन अन्य को,

16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

और उसके बाद से वह सजा काट रहा है.

राम रहीम प्रवचन देता था इसके अलावा उसने कई फिल्में भी बनाईं.

बाबा राम रहीम का सफर काफी विवादित रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here