Radha Mohan Singh राज्यपाल से मिले, योगी कैबिनेट में फेरबदल अटकलें तेज

0
308
Radha Mohan Singh Radha Mohan Singh

Radha Mohan Singh यूपी प्रभारी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात, योगी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों तेज

लखनऊ: Radha Mohan Singh यूपी प्रभारी भाजपा नेता ने राज्यपाल Anandiben Patel के साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार देते हुए,

कहा कि “मैं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को लंबे समय से जानता हूं.





जब से मैं प्रदेश का प्रभारी बना हूं, तब से राज्यपाल से मुलाकात नहीं हुई है.

भाजपा नेता राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh)  को पिछले साल नवंबर बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई का प्रभारी बनाया गया था.

राजभवन का दौरा करने से पहले राधा मोहन सिंह ने भाजपा यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से मुलाकात की.

जिससे अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: MBA अब देखेंगे उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्‍पतालों का मैनेजमेंट

भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने

पिछले महीने राज्य के नेताओं से तीन दिन मुलाकात की थी.

मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं.

सभी उनका लोहा मानते हैं.

कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से काम किया है यह सब जानते हैं.


Radha Mohan Singh यूपी भाजपा प्रभारी ने कहा, बीजेपी संगठन और यूपी सरकार अच्छी तरह से काम कर रही है.

यह पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है. यह सरकार काफी पापुलर है.” .

यह पूछे जाने पर कि क्या कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा हुई.

यूपी प्रभारी राधा मोहन ने कहा, ”कुछ उपजाऊ दिमाग हैं जो अपनी खेती करते रहते हैं.”

उन्होंने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी सरकार बहुत लोकप्रिय है.

उन्होंने कहा कि यूपी में जल्द कैबिनेट विस्तार होगा.

सूत्रों ने कहा कि पूर्व आईएएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरोसेमंद एके शर्मा को महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है.

भाजपा यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि योगी सरकार में सात रिक्त पदों को उचित समय पर भरा जाएगा.

403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रमुख दलों में भाजपा के 309, सपा-49, बसपा-18 और कांग्रेस-7 के विधायक हैं. बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here