Hyundai Alcazar की बुकिंग हुई शुरू, कंपनी ने किया टीज

1
787
Hyundai Alcazar

नई दिल्ली : दिग्गज मोटर कंपनी Hyundai Motor India Ltd ने आज बुधवार 9 जून को अपनी आने वाली एसयूवी Alcazar की बुकिंग शुरू करने का ऐलान कर दिया है.

जो यह एसयूवी खरीदना चाहते हैं.

वे 25 हजार रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं. इस एसयूवी की बुकिंग

ऑनलाइन या किसी ऑथराइज्ड डीलर के जरिए की जा सकती है.

उम्मीद लगाई जा रही है कि यह एसयूवी इस महीने में ही आ सकती है.

Alcazar की एमडी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से प्रतिस्पर्धा होगी.

यह प्रीमियम एसयूवी छह या सात सीटों वाले विकल्प में उपलब्ध होगा और

दोनों के लिए ही बुकिंग राशि समान है यानी कि 25 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर इसकी बुकिंग की जा सकती है.

 




दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी Alcazar

जानकारी के मुताबिक एल्काजार दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा. यह एसयूवी 2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल विकल्पों में उपलब्ध होगा.

इसके अलावा ग्राहकों को 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशंस का भी विकल्प मिलेगा.

पेट्रोल इंजन अधिकतम 157hp का पॉवर और 191Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकेगा जबकि डीजल इंजन 115hp का पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकेगा.

इसके फीचर की बात करें तो इसमें 64 एंबिएंट लाइट ऑप्शंस, 10.25 इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले,

8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, रीयर विंडो शेड, एयर प्यूरीफायर होगा.



सात सीटों वाले एसयूवी सेग्मेंट में हुंडई की एंट्री

एचएमआईएल के निदेशक  के मुताबिक पिछले साल 2020 में देश में सबसे अधिक एसयूवी बेचने वाली कंपनी बन गई.

कंपनी क्रेटा, वेन्यू, टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक जैसी एसयूवी की बिक्री करती है.

गर्ग के मुताबिक Hyundai Alcazar के जरिए हुंडई सात सीटों वाले एसयूवी सेग्मेंट में प्रवेश करेगी

जिसमें पहले से ही ग्राहकों को टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी500 और

एमजी हेक्टर प्लस जैसे विकल्प ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here