Kanpur Road Accident कानुपर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादस में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है.
कानुपर: Kanpur Road Accident कानुपर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादस में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार सचेंड़ी में बस औऱ लोडर के बीच आपने-सामने टक्कर हुई है.
हादसे में बस पलट गई. बस कानुपर से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी.
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टेंपो सवार करीब एक दर्जन लोग सचेंडी की एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते हैं.
वह सभी लोग फैक्ट्री जा रहे थे.
इसी दौरान सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए.
उसमें सवार लोगों की मौत हो गई. पुलिस तथा स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं.
घायलों को पास के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की राहत राशि का ऐलान किया है.
मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम कानपुर को जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार बस शताब्दी ट्रेवल्स की थी. दुर्घटना के समय बस की स्पीड ज्यादा थी.
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
हादसा सचेंडी में हुआ है, यहां तेज रफ्तार बस ने पहले लोडर को टक्कर मारी इसके बाद पुल से नीचे गिर गई.
घायलों को हैलेट अस्पताल भेजा जा रहा है. सीएमो घायलों के इलाज की व्यवस्था देखने के लिए खुद हैलेट अस्पताल पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक कल्याणपुर ब्लॉक के ईश्वरीगंज और लालपुर गांव के हैं.
पुलिस ने बताया कि बस और लोडर के बीच आमने सामने टक्कर हुई है.
Kanpur Road Accident हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज हैलेट अस्पताल में चल रहा है.
बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी. अब तक कुल 21 लोगों को हैलेट अस्पताल में लाया गया है.
इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
कानपुर के सचेंडी में हुई दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है.
सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में हुए दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए,
पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 8, 2021
वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी.