Tulsi के पौधे को इन टिप्स से कीड़े लगने से बचाए

0
3718
Tulsi

करोना काल में भारत में शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूर करने के लिए Tulsi के पत्तों का प्रयोग करने की बात कहीं गई .

Tulsi :वैसे भी अधिकतर हिन्दू भारतीय घरों में ये पौधा अवश्य मिलता है क्योंकि इसका धार्मिक महत्व बहुत है.

पूजा में विशेष रूप से काम में आने वाला ये पौधा बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है.

यही नहीं ऐसा भी माना जाता है कि कई बार इस पौधे के बिना पूजन ही अधूरा होता है.

ऐसे में तुलसी के पौधे की सुरक्षा करना भी बहुत जरूरी है.





कई बार पौधे की उचित देखभाल न कर पाने की वजह से ये सूख जाता है या फिर इसमें कीड़े लग जाते हैं.

तुलसी के पौधों में कीड़े लगने एक आम बात है.

ये कीड़े सफ़ेद और काले रंग के होते हैं और तुलसी की पत्तियों के साथ पूरे पौधे को खराब कर देते हैं.

Tulsi की पत्तियों का सेवन हम खाने के रूप में भी करते हैं

इसलिए इसमें केमिकल युक्त कीटनाशकों का इस्तेमाल हानिकारक साबित हो सकता है.

इसलिए इस पौधे से कीड़े हटाने के लिए प्राकृतिक उत्पादों

और स्प्रे का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प है.


यदि आप भी अपने घर में तुलसी में लगने वाले कीड़ों से परेशान हैं,

तो हम आपको बताने जा रहे हैं इन कीड़ों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू प्राकृतिक उपायों के बारे में.

तुलसी के पौधों पर किसी भी रासायनिक उपचार का उपयोग करने से पहले.

पहले पानी की तकनीक का छिड़काव करके देखें.

बगीचे की नली का उपयोग करके, संक्रमित पौधे को पानी की एक तेज धारा दें.

पत्तियों के नीचे की ओर प्रवाहित करने की कोशिश करें जहां सफेद,

काले कीड़े, मकड़ियां और एफिड्स आम तौर पर रहते हैं.

Tulsi : फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए सुबह की धूप में तुलसी के पौधे को तेज धार से पानी दे.

घर का बना साबुन का स्प्रे तुलसी के पौधों के कीटों के लिए सबसे आसान उपाय है.

इसको तैयार करने के लिए आपको बस इतना करना है कि 7-8 मग सादे पानी में 4-5 बड़े चम्मच नॉन-डिटर्जेंट या डिश सोप मिलाएं.

अच्छी तरह मिलाने के बाद घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें.

इसे सुबह-सुबह संक्रमित हिस्सों पर या पत्तियों पर स्प्रे करें.


ऐसा करने से तुलसी के पौधे से हर तरह के कीड़े हटने लगते हैं और नयी पत्तियां भी निकलने लगती हैं.

नमक न केवल कीड़ों और कुछ कीटों को दूर भगाता है,

बल्कि यह मिट्टी की पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता को भी बढ़ाता है.

इसका स्प्रे बनाने के लिए 1 लीटर पानी में सिर्फ एक बड़ा चम्मच नमक मिलाएं.

इस घोल को पौधे के आकार के आधार पर और संक्रमित भागों के पास छिड़कें.

इसके छिड़काव से कीड़े पूरी तरह से पौधों से दूर हट जाते हैं.

Tulsi : पौधों के कीड़ों को हटाने के लिए सबसे आम और व्यवहार्य विकल्पों में से एक नीम के तेल (घर में ऐसेबनाएं नीम का तेल) का स्प्रे है.

नीम कीड़ों और कीड़ों के खिलाफ एक प्रभावी निवारक के रूप में काम करता है.

यह पालतू जानवरों और पक्षियों के लिए बायोडिग्रेडेबल

और गैर विषैले हैं इसलिए इनके इस्तेमाल के बाद तुलसी की पत्तियों में किसी प्रकार का केमिकल रिएक्शन नहीं होता है .

नीम के पेड़ के बीजों से नीम का तेल निकाला जाता है.



आप इसे किसी भी गार्डन स्टोर से भी खरीद सकती हैं और लेबल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

इससे स्प्रे तैयार करने के लिए 1 लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच नीम का तेल मिलाएं और अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें.

इसे पत्तियों और संक्रमित हिस्सों की निचली और ऊपरी सतह पर इस्तेमाल करें.

आप तुलसी के पौधे पर कुचले हुए नीम के पत्तों की एक परत भी डाल सकती हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here