नई दिल्ली : Kia Sportage 2022 : Kia Corporation ने अपनी नई पांचवीं जेनरेशन वाली Kia Sportage एसयूवी से पर्दा उठा दिया है.
कंपनी इसे इस साल ग्लोबली लॉन्च करेगी.
इस कार को कोरिया, जर्मनी, अमेरिका में Kia के मुख्य ग्लोबल डिजाइन नेटवर्क के सहयोग से बनाया गया है.
कंपनी ने इसके डिजाइन और इंटीरियर में कई बड़े अपडेट्स दिए हैं.
नई स्पोर्टेज एसयूवी किआ के बीच सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.
नई Kia Sportage 2022 कंपनी के नए Opposites United फिलॉसफी पर आधारित पूरी तरह से नए डिजाइन को दिखाती है.
पुराने मॉडल के रोटंड, आंशिक रूप से फ्रेम को एक शार्प, फ्यूचरस्टिक नया लुक दिया गया है.
इसके फ्रंट एंड में कंपनी की सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल दी गई है.
जिसमें बूमरैंग के आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और हेडलाइट्स हैं, जो ग्राहकों को ह्यूंदै क्रेटा की याद दिला सकती है.
यह भी पढ़ें : Hyundai Alcazar की बुकिंग हुई शुरू, कंपनी ने किया टीज
डिजाइन को लेकर चर्चा में यह कार
अब तक आप समझ गए होंगे कि इस कार की सबसे खास बात इसका डिजाइन है.
कंपनी के ग्लोबल डिजाइन सेंटर के हेड और वाइज प्रेसिडेंट करीम हबीब ने बताया कि.
“स्पोर्टेज को फिर से शुरू करने से हमारी प्रतिभाशाली डिजाइन टीमों को कुछ नया करने का जबरदस्त मौका मिला.
ऑल-न्यू स्पोर्टेज के साथ, हम केवल एक कदम आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे.
बल्कि एसयूवी वर्ग में एक अलग स्तर पर आगे बढ़ना चाहते थे.
Kia Sportage 2022 : किआ की भारत में अपकमिंग कार
किआ ने 2022 स्पोर्टेज के अंदर पारंपरिक गियर लीवर को रोटरी गियर सेलेक्टर के साथ बदल दिया है.
गियर में ड्राइविंग मोड का विकल्प, सीटों के हीटिंग और वेंटिलेशन कंट्रोल भी दिया गया है.
भारती में किआ के अगले प्रोडक्ट के बारे में बता करें तो कंपनी ने हाल ही में Soul नाम को ट्रेडमार्क किया है.
वहीं रिपोर्ट पर विश्वास करें तो माना जा रहा है, कि यह एक इलक्ट्रिक कार होगी.
हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.