World Bank ने दूसरे कोविड वेब से लड़ने पर की भारत की तारीफ

0
674
World Bank
विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास

वर्ल्ड बैंक (World Bank) संभावना समूह के निदेशक अयान कोसे ने कहा कि रिपोर्ट में 2021 में भारत की ग्रोथ रेट 8.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया

नई दिल्ली: World Bank अध्यक्ष डेविड मालपास ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की भारत में मौजूदा स्थिति को काफी मुश्किल बताते हुए कहा कि महामारी की दूसरी लहर से गहरी चोट खाने से पहले भारत ने कोविड- 19 से मुकाबले में अच्छी प्रगति कर ली थी.




World Bank: भारत ने अप्रैल और मई माह के दौरान कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर से मुकाबला किया.

इस दौरान रोजाना 3 लाख से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे.

अस्पतालों में बिस्तरे उपलब्ध नहीं थे.

ये भी पढ़ें:Vaccine Doses 1.33 करोड़ से अधिक राज्यों के पास मौजूद,तीन दिन में दी जाएंगी 3 लाख वैक्सीन डोज

चिकित्सा आक्सजीन की भी कमी हो गई थी.

एक समय मध्य मई में कोरोना वायरस के नये मामले 4 लाख के भी पार निकल गये थे.

मालपास ने वैश्विक आर्थिक संभावना पर ताजा रिपोर्ट जारी करने के अवसर ये बातें कहीं.


World Bank अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा, यह भारत के लिए बहुत कठिन स्थिति है.भारत ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में प्रगति हासिल की थी.

उसके बाद उसे बहुत बहुत बड़ी दूसरी लहर का सामाना करना पड़ा जिसकी वजह से कई मौतें हुई.

फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा, जिससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है.

एक सवाल के जवाब में मालपास ने कहा, हम जान जाने पर शोक प्रकट करते हैं.

भारत को गहरी चोट पहुंची है.

जहां तक अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की बात है,

भारत के पास उसकी खुद की बड़ी टीका उत्पादन क्षमता है, उसका खुद का उत्पादन है.

उसे तेजी से उपलब्ध कराया जा रहा है.


उसका नये मामलों की संख्या पर प्रभाव पड़ेगा और मुझे लगता है इसका सकारात्मक असर दिखने लगा है.

वर्ल्ड बैंक (World Bank) संभावना समूह के निदेशक अयान कोसे ने कहा कि रिपोर्ट में 2021 में,

भारत की ग्रोथ रेट 8.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.

हमारे जनवरी के अनुमान के मुकाबले वास्तव में यह (2.9 फीसदी) बेहतर हुआ है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की बड़ी लहर से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार काफी मजबूत था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here