कोलकाता : Mukul Roy बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पुत्र शुभ्रांशु रॉय के साथ टीएमसी में शामिल हो गए.
ममता बनर्जी की उपस्थिति में वह टीएमसी में शामिल हुए.
तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में जाने वाले बंगाल के पहले नेता मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ अपनी ‘पुरानी पार्टी’ के मुख्यालय पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, तृणमूल भवन पहुंचने के बाद रॉय सबसे पहले बिल्डिंग के अपने उस पुराने कमरे में गए
जो उन्होंने 2017 में छोड़ा और फिर बीजेपी ज्वॉइन की थी.
एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवम्बर 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे,
पिछले कुछ दिनों से उन्होंने बीजेपी से दूरी बना रखी है.
इसके पहले ममता बनर्जी और मुकुल रॉय दोनों ही टीएमसी कार्यालय पहुंच गए थे और
उनके बीच बैठक हुई है.
इस अवसर पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी उपस्थित थे.
बता दें कि मुकुल रॉय पहले नेता थे, जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए थे.
अब बीजेपी की पराजय के बाद पहले नेता हैं, जो बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए हैं
पत्रकारों ने घर से निकलते समय जब रॉय से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया “तृणमूल भवन.’
इन चर्चाओं को और बल मिला जब ममता बनर्जी के भतीजे और TMC के प्रमुख नेता अभिषेक बनर्जी,
मुकुल रॉय से मिलने उस अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी (रॉय की) पत्नी भर्ती हैं.
बताया जाता है कि इसके अगले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने मुकुल रॉय को फोन करके उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.
Mukul Roy फिलहाल बीजेपी के नदिया जिले के कृष्णनगर उत्तर से विधायक हैं और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
साल 2017 में टीएमसी से बीजेपी में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में मुकुल रॉय काफी सक्रिय दिखाई दिए थे,
लेकिन साल 2021 के विधानसभा चुनाव में मुकुल रॉय की सक्रियता नहीं देखी गई थी.
उन्होंने पार्टी के किसी दूसरे उम्मीदवार के लिए न तो चुनाव प्रचार किया था
और न ही उनकी सक्रियता ही देखी गई थी.
हालांकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे थे.
एक समय ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जाने वाले मुकुल रॉय, वह पहले बड़े तृणमूल नेता थे जो बीजेपी में गए थे.
तृणमूल कांग्रेस के कई विधायकों और नेताओं ने बाद में बीजेपी का दामन थामा था.