GST Council ने रेमडेसिविर पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी, ब्लैक फंगस की दवा Tocilizumab, Amphotericin B दवाइयों पर जीएसटी को पूरी तरह माफ कर दिया गया.
नई दिल्ली: GST Council की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज की 44वीं बैठक हुई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur),
कई राज्यों के वित्त मंत्री और केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
आज की बैठक के फैसले की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
GST Council approves rate reduction for Remdesivir from 12% to 5%; nil tax on Tocilizumab, Amphotericin: FM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2021
आज की बैठक में कोरोना संबंधित मेडिकल इक्विपमेंट्स और दवाइयों पर जीएसटी में कटौती की गई है.
आज की बैठक में जो घोषणा की गई है वह 30 सितंबर 2021 तक के लिए है.
GST Council ने बैठक में रेमडेसिविर पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया.
ब्लैक फंगस की दवा Tocilizumab, Amphotericin B दवाइयों पर जीएसटी को पूरी तरह माफ कर दिया गया है.
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के लिए जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘ये मीटिंग सिर्फ एक मुद्दे पर बुलाई गई थी.
GOM की रिपोर्ट 6 तारीख को हमें दी गई थी,ये रिपोर्ट COVID-19 के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाले चीजों पर थी.’
उन्होंने बताया, ‘एंबुलेंस पर जीएसटी 28 से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है.
ऑक्सीमीटर पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
रेमडेसिविर (Remdesivir) पर टैक्स 12 से घटाकर 5 फीसदी किया गया है.
कोरोना टेस्टिंग किट पर टैक्स 12 से 5 फीसदी किया गया है.
डायग्नोस्टिक किट डिडमर, पल्स ऑक्सीमीटर पर टैक्स 12 से 5 प्रतिशत किया गया है.
हैंड सैनिटाइजर पर टैक्स 18 से 5 फीसदी किया गया है.
GST Council agrees to stick to 5% tax rate on vaccines: Finance Minister Nirmala Sitharaman
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2021
कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी को माफ करने की जोर-शोर से मांग हो रही थी,
लेकिन काउंसिल ने कोरोना वैक्सीन पर 5 पर्सेंट की दर से जीएसटी जारी रहने का फैसला किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के चयन में कोई भेदभाव नहीं है, इसमें कोई राजनीति नहीं है.
वैक्सीन पर 5% जीएसटी है. इसमें 75% खरीदारी केंद्र सरकार कर रही है.
मुफ्त में वैक्सीन लगेगी तो जनता पर जीएसटी का कोई भार नहीं पड़ेगा.