नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बोलिंग करने की इच्छा जताई है.
Hardik Pandya पिछले कुछ समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.
श्रीलंका दौरे के लिए पंड्या का चयन भारतीय टीम में हुआ है.
भारतीय टीम मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी.
Hardik Pandya ने पिछले दिनों चोट से वापसी की लेकिन ऐसा लगता है कि वह पूरी तरह नहीं उबर सके हैं.
पंड्या ने कहा ‘ मैं टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहता हूं.
मैं किसी भी हाल में वर्ल्ड कप में गेंदबाजी से दूर नहीं रहना चाहता.मेरा पूरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर है.
Hardik Pandya ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले हाफ में मुंबई की ओर से खेलते हुए किसी भी मैच में गेंदबाजी नहीं की.
साल 2019 में कमर की सर्जरी कराने के बाद पंड्या बोलिंग करने में झिझक रहे हैं.
बकौल पंड्या, ‘ गेंदबाजी के मामले में यह मायने रखता है कि मैं कितना फिट हूं.
यहां तक की सर्जरी के बाद भी मैंने अपनी पेस से समझौता नहीं किया.
मेरी गेंदबाजी का संबंध मेरी फिटनेस से है.
मैं जितना फिट रहूंगा नतीजा उतना ही बेहतर निकलेगा.
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में पंड्या की बल्लेबाजी भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी.
कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद,
हार्दिक इस समय अपने घर पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.