Delhi Unlock

नई दिल्ली: दिल्ली में अब दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी. Delhi Unlock दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अनलॉक की प्रक्रिया जारी है.

आज रविवार को CM Arvind Kejriwal ने अनलॉक में और रियायतों का ऐलान किया.

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) द्वारा आज जारी गाइडलाइंस में कई रियायतों का ऐलान किया गया है.



सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर इसी तरह से संक्रमण के मामले कम होते रहे.

तो सभी की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ जाएगी.

यह एक बहुत बड़ी त्रासदी का समय है और हम सबको मिलकर इसका सामना करना है.

दिल्ली के बाजारों और मॉल के लिए ऑड-इवन व्यवस्था को हटा दिया गया है.

अब सभी बाजारों और मॉल में सभी दुकानें एक साथ खुल सकेंगी.

एक हफ़्ते के ट्रायल बेसिस पर ऐसा किया जाएगा.

अगर कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें:COVID Origin Probe: कोविड की उत्पत्ति की जांच में सहयोग करे चीन: WHO

समय सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक का ही रहेगा.

Delhi Unlock :आज मिली रियायत के बाद सैलून व रेस्टोरेंट भी खुल सकेंगे, लेकिन सीटिंग कैपेसिटी 50% होगी.

साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की इजाजत दी गई है,

लेकिन केवल एक साप्ताहिक बाजार प्रति म्युनिसिपल जोन प्रति दिन खुल सकेगा.

धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को वहां आने की इजाजत नहीं होगी.

अनलॉक के तहत एक सप्ताह पहले हुए ऐलान में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो को चलाने की इजाज़त मिली थी.



प्राइवेट दफ्तर अपनी 50% क्षमता के साथ सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे.

सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे. क्लास वन अफसर 100% क्षमता और बाकी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे.

मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलेगी. ई-कॉमर्स कंपनियां घर पर सामान डिलीवर कर सकती हैं.

स्कूल कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, पब्लिक पार्क, कम्यूनिटी हॉल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अभी बंद रहेंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here