G-7 Summit: कच्चे माल पर लगे बैन हटाया जाय: इमैनुअल मैक्रों

2
189
G-7 Summit
G-7 Summit

G-7 Summit के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने शुक्रवार को जी-7 देशों से कहा कि वे भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात पर लगाई गई रोक को हटा लें.

दिल्ली : G-7 Summit ब्रिटेन में हो रहे समिट के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने शुक्रवार को जी-7 ,

देशों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लिए,

आवश्यक कच्चे माल के निर्यात पर लगाई गई रोक को हटा लें.

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने सदस्य देशों से अनुरोध किया कि कच्चे माल पर लगे बैन हटाया जाय.

उन्होंने सुझाव दिया कि इससे गरीब देशों में वैक्सीन के उत्पादन में मदद मिलेगी.

G-7 Summit: इससे पहले राष्ट्रपति मैक्रों ने उम्मीद जाहिर की कि इस बारे में जी-7 देशों के बीच कोई समझौता होगा.

दरअसल, अमेरिका ने भारत में बन रही Oxford-AstraZeneca की कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए जरूरी कच्चे सामान पर बैन लगा दिया था,

जिससे वैक्सीन उत्पादन को झटका लगा था.

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा है, ‘G7 के कई सदस्य देशों ने कुछ एक्सपोर्ट बैन लगाए हैं

जिससे दूसरे देशों में उत्पादन बंद हो गया और कुछ जहों पर मध्य-आय वाले देशओं में उत्पादन बंद हो गया

जो गरीब देशों के लिए वैक्सीन के उत्पादन के लिए अहम है. मैं सिर्फ एक उदाहरण रखूंगा- भारत।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बैन हटाए जाने की अपील की है,

ताकि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भारत की आबादी और दूसरे गरीब देशों,

खासकर अफ्रीका के लिए वैक्सीन निर्माण कर सके.

अमेरिका ने Coronavirus Vaccine में लगने वाले कच्चे माल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था,

भारत ने इसे हटाने की अपील की थी,

जिस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि हम भारत के अनुरोध को पूरा करने से पहले अपने नागरिकों को प्राथमिकता देंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here