नई दिल्ली: Indira Hridayesh कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताया है.
कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वह शनिवार को नई दिल्ली में, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुई थीं.
Indira Hridayesh के निधन के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारे में शोक की लहर है.
तमाम पार्टियों के नेता उनके निधन को देवभूमि की राजनीति के लिए बड़ी क्षति करार दे रहे हैं.
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी, डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं।
उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाएँ। pic.twitter.com/b8KmeSCoqw
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2021
राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी,
डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन का दुखद समाचार मिला.
वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं.
उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाएं.
वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन्हें अपनी बड़ी बहन कहते हुए शोक जाहिर किया है.
अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर @IndiraHridayesh जी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है। इन्दिरा बहिन जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की। बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 13, 2021
ट्विटर के सीएम रावत ने लिखा कि उत्तराखण्ड राज्य की वरिष्ठ नेत्री,
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं,
मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीया श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला.
उन्होंने कहा कि मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं.