नई दिल्ली: Skoda Auto India ने हाल ही में अपनी Skoda Kushaq एसयूवी को भारत में ग्लोबली पेश किया.
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था.
जबकि, कंपनी ने पिछले महीने इसके नाम पर से पर्दा हटाया.
Kushaq का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा.
आज हम आपको इस एसयूवी से जुड़े 10 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
इसके बाद आप यह तय कर सकेंगे कि क्या आपको Skoda Kushaq का इंतजार करना चाहिए या नहीं.
तो डालते हैं एक नजर.
1. Skoda Kushaq के नाम में क्या है खास?
इस एसयूवी में Kushaq शब्द संस्कृत से लिया गया है.
2. कितने कलर ऑप्शन्स के साथ आएगी Skoda Kushaq?
3. कैसा है Skoda Kushaq का लुक?
Skoda Kushaq का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है.
4. Kushaq का डायमेंशन
Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है.
इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है.
वहींस इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है.
यह इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा.
5. Kushaq कितने इंजन में होगी लॉन्च?
Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च होगी.
इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं.
6. Skoda Kushaq का परफॉर्मेंस
Kushaq का 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा.
7. Skoda Kushaq का ट्रांसमिशन
Kushaq के दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा.
8. इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी Kushaq
इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स.
9. Kushaq में मिलेंगे ये फीचर्स
इसकी कैबिन में डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है.
10. किफायती होगी Kushaq
Kushaq का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा.