नई दिल्ली: Prabhu Shri Ram के नाम पर ज़मीन खरीद में भारी घोटाला राम मंदिर के लिए,
राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घोटाले का आरोप लगाया है.
आप सांसद संजय सिंह का आरोप है कि ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीदी थी.
Prabhu Shri Ram के नाम पर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के इशारे पर लेन-देन किया गया था.
संजय सिंह का दावा है कि दोनों लेन-देन 5 मिनट के भीतर किए गए थे.
संजय का यह भी दावा है कि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय रजिस्ट्री के गवाह थे.
उन्होंने इस मामले की सीबीआई और ईडी से जांच की मांग की है.
संजय सिंह ने खरीद-बिक्री के कुछ कथित दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा,
कि रवि मोहन तिवारी और सुलतान अंसारी नाम के दो व्यक्तियों से भूमि की खरीदी की गई.
रजिस्ट्री के दस्तावेजों के अनुसार इसके लिए उन्हें दो करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
संजय सिंह ने कहा, ‘मर्यादा पुरूषोत्तम Prabhu Shri Ram के नाम पर,
इतना बड़ा घोटाला सुनकर आपके पैरों के नीचे जमीन खिसक जाएगी.
रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी ने शाम 7:10 PM पर 2 करोड़ की ज़मीन ख़रीदी शाम 7:15 PM पर राम जन्म भूमि ट्रस्ट के चम्पत राय ने 18.5 करोड़ में उनसे ये ज़मीन ख़रीद ली।
क्या दुनिया में कहीं 5.50 लाख रु प्रति सेकेण्ड ज़मीन महँगी होते देखा है ये काम किया है #चंदा_चोर_चम्पत ने pic.twitter.com/kR6bf6uRlj— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 13, 2021
श्री राम जन्म भूमि न्यास में घोटाला, मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के नाम पर ज़मीन खरीद में भारी घोटाला.
ये भी पढ़ें:COVID Origin Probe: कोविड की उत्पत्ति की जांच में सहयोग करे चीन: WHO
2 करोड़ की जमीन ट्रस्ट के चंपत राय ने 5 मिनट बाद 18.5 करोड़ में खरीदी.
ये देश के करोड़ों लोगों की आस्था पर आघात है.
मोदी जी ED-CBI से जांच कराकर घोटाले बाजों को जेल में डालो.’
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी जमीन पर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, ’10 मिनट पहले 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ
और उसी दिन फिर साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ.
एग्रीमेंट और बैनामा दोनो में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय गवाह हैं.
5 मिनट में ही 2 करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ की हुई.
जमीन की कीमत कैसे बढ़ी?
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लोग पिछले 100 साल से हम पर आरोप लगा रहे हैं.
राय ने कहा हमें इस तरह के आरोपों की परवाह नहीं है.
हम उनका अध्ययन करेंगे और फिर जवाब देंगे.