Monsoon ने उत्तर प्रदेश में समय से पहले दी दस्तक

0
171
Monsoon

Monsoon में एक हफ्ते के लिए भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया

लखनऊ: Monsoon की बारिश से उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिले सरावोर हो गये हैं.

यूपी में समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार को पूर्वांचल के हिस्सों में जमकर बारिश हुई.

लखनऊ, कानपुर के आसपास के इलाकों में भी काफी देर तक बारिश होती रही.

प्रदेश में मानसून पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.




मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई है.

बताया जा रहा है कि 50 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी में मानसून 15 दिन पहले पहुंच गया हो.

मौसम विभाग के मुताबिक, पहले दो दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है.

इसके बाद जैसे-जैसे मौसम का उतार-चढ़ाव होता रहेगा बारिश में इजाफा होगा.

इस बार के मानसून से जहां धान की खेती करने वाले कुछ किसानों को फायदा होगा तो वहीं आम की फसल और

फूल की खेती को काफी नुकसान होगा.

मौसम विभाग के अनुसार इस बार निर्धारित समय से पहले पहुंचे मानसून की वजह से औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है.





मौसम विभाग के अनुसार एक दिन पहले से ही कानपुर,

उन्नाव, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, हरदोई, इटावा, औरैया, जालौन, चित्रकूट,

फतेहपुर, फर्रुखाबाद में मानसून की आहट शुरू हो गई थी.

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉक्टर एसएन पांडेय के अनुसार उत्तर भारत में मानसून इस बार काफी पहले पहुंच गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here