नई दिल्ली: International wrestler Sushil Kumar से जुड़े सागर धनकड़ की हत्या के मामले (Sagar Dhankar Case) में पुलिस ने 11वें आरोपी को गिरफ्तार किया है.
धनकड़ की हत्या के मामले में पेशे से जूडो कोच सुभाष को अरेस्ट किया गया है.
इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
International wrestler Sushil Kumar इस मामले में मुख्य आरोपी है.
गौरतलब है कि सागर हत्याकांड बीते करीब डेढ़ माह से सुर्खियों में है.
अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि दबदबा बढ़ाने के लिए सुशील कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया.
सुशील और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को दिल्ली
के छत्रसाल स्टेडियम कैंपस में सागर के साथ जमकर मारपीट की गई थी.
सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था.
सुशील और अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने गत 23 मई को दोनों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
पर पुलिस ने एक लाख रुपये जबकि उनके साथी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम रखा था.
सुशील के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था.
बाद में सुशील (38) और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील (48) को मुंडका से गिरफ्तार किया गया था.
सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सागर के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे
और उस पर किसी ब्लंट-ऑब्जेक्ट से वार किए गए थे.
सागर को 4 और 5 मई की दरमियानी रात 2 बजकर 52 मिनट पर पहले पास के अस्पताल BJRM हॉस्पिटल ले जाया गया.
और उसके बाद उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां सुबह 7:15 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, ज़ख्म इतने गहरे थे कि हड्डियों तक चोट पहुंची थी.
मौत की वजह सिर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट से वार करने की वजह से मौत हुई.
डॉक्टरों की राय है कि शरीर पर पाए गए सभी चोंट के निशान मौत से पहले के हैं.